Money View Loan Documents List, Minimum Salary, Loan Kitne Din Me Milega

यदि आप भी मनीव्यू से लोन लेने की सोच रहे है और जानना चाहते है की मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या है | लोन लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता है | साथ ही यह भी जानेगे की मनी व्यू लोन लेने का क्या प्रोसेस है, मनी व्यू लोन कितने दिन में मिलता है | इसके अलावा मनी व्यू पर्सनल लोन लेने के लिए कम से कम कितनी सैलरी होनी चाहिए | बता दे की मनी व्यू से आप 5 लाख रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते है | इसके लिए दस्तावेजो की पूरी लिस्ट निचे दी गई है | मनी व्यू लोन लेने के बाद आपको इस लोन के भुगतान हेतु 60 महीने तक का समय मिलता है |

Money View Loan Documents List

Money View Loan Documents List

पहचान प्रमाण के लिए आप ड्राइविंग लाइसेंस/ पहचान पत्र/पैन कार्ड/आधार/पासपोर्ट या कोई अन्य दस्तावेज का उपयोग कर सकते है | इसके अलावा पते के प्रमाण हेतु आप आधार कार्ड/पहचान पत्र/ यूटिलिटी बिल जैसे टेलीफोन, बिजली आदि/राशन कार्ड/पासबुक/बैंक स्टेटमेंट या कोई अन्य दस्तावेज का इस्तेमाल भी कर सकते है | बात करे आय प्रमाण की तो आपको आय प्रमाण पत्र के रूप में पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट या फिर पिछले 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न की जानकारी देनी होगी |

  • पहचान प्रमाण
  • पता प्रमाण
  • आय प्रमाण

Money View से आप शादी, उच्च शिक्षा, बिजनेस, मेडिकल जरुरत या कोई अन्य पर्सनल जरुरत के लिए लोन ले सकते है | ऐसे में हम यह सोचते है की बिना किसी कागज़ कार्यवाही के ऑनलाइन माध्यम से लोन कैसे ले | तो ऐसे में आप Money View से पर्सनल लोन ले सकते है | आप Money View से जीरो पेपर वर्क के साथ लोन ले सकते है |

Minimum Salary For Money View Personal Loan

Money View से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से Money View app डाउनलोड करना होगा और उसके बाद आप ऑनलाइन तरीके से पेपरलेस लोन ले सकते है | आमतौर पर आपकी सैलरी 13,500 हज़ार से शुरू होनी चाहिए | इसमें आपकी जितनी ज्यादा सैलरी होगी आपको उतना ही ज्यादा लोन का अमाउंट मिलने का चांस रहता है | यदि आप सैलरी पर्सन है तो आपकी मासिक आय बैंक खाते में जमा होनी चाहिए। इसके अलावा मनीव्यू पर्सनल लोन में आपको आंशिक भुगतान की सुविधा नहीं मिलती है। और साथ ही 3 महीने की ईएमआई के भुगतान के बाद आप पूर्ण पुनर्भुगतान कर सकते हैं। इसी के साथ चेक बाउंस होने पर आपको प्रत्येक चेक बाउंस पर 500 रुपए का चार्ज देना होगा |

Money View Loan Kitne Din Me Milega

बता दे की लोन के लिए आवेदन करने के मात्र 24 घंटे के अंदर आपको यह लोन मिल जाता है | मनीव्यू से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए | लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस (processing fee) के तौर पर 2% की राशी का भुगतान करना होता है | इसके अलावा ब्याज दर 1.33% प्रतिमाह से आरंभ होती है।

Money View से लोन लेने के लिए आपको चार चरणों से गुजरना होगा | सबसे पहेले आपको अपनी योग्यता चेक करनी होगी | इसके लिए एप्प द्वारा आपके सिविल स्कोर और आपकी आय के आधार पर लोन की अधिकतम राशि की गणना की जाती है | आप केवल 2 मिनट में लोन की पात्रता चेक कर सकते है | इसके बाद आप अपने अनुसार 10000 से 500000 रुपये के बीच लोन राशि चुन सकते है | और लोन को चुकाने हेतु 6 से 60 महीने के बीच का समय चुन सकते है | फिर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी है और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा | इसके बाद यदि आपका लोन अमाउंट स्वीकृत हो जाता है तो आपको मात्र 24 घंटे में लोन की राशी प्राप्त हो जाती है |

Money View Loan Official Websitehttps://moneyview.in
योजना के बारे में अधिक जानेयहाँ क्लिक करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top