Aadhar Card Loan Apply Online आधार कार्ड से लोन कैसे ले?

आय कम और खर्चे ज्यादा होने की वजह से हर एक आम आदमी को पैसो की तंगी का सामना करना पड़ रहा है | कई बार तो ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है की तत्काल पैसो की जरुरत आन पड़ती है लेकिन कही से व्यवस्था ना होने पर सभी के माइंड में यही आता है बैंक से लोन ले लेवे | लेकिन बैंक से लोन लेने के लिए कई तरह के डाक्यूमेंट्स मांगते है, सैलरी स्लिप मांगते है | ऐसे में आधार कार्ड के माध्यम से हम एक छोटा अमाउंट का लोन (Apply for Personal Loan on Aadhaar Card) ले सकते है | आज हम जानेगे की आधार कार्ड से लोन कैसे ले (How to Get ₹50000 Loan on Aadhar Card), इसके अलावा यह भी जानेगे की वे कौन कौन से बैंक या फिर फाइनेंस कंपनिया है जो आधार कार्ड पर लोन देती है |

बैंक से लोन लेने के लिए सम्पति का विवरण व दस्तावेज या अन्य कीमती सामान जमा करवाना पड़ता है | लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है, अब आप अपने आधार कार्ड पर बिना किसी सिक्योरिटी के मात्र 5 मिनट में लोन की राशी अपने बैंक खाते में ले सकते है | आइये जानते है आधार कार्ड से लोन कैसे ले और Aadhar Card Loan Ke Liye Kaise Apply Kare? इसके अलावा बहुत से लोगो का यह सवाल रहता है की क्या मुझे अपने आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है? तो इसका जवाब है हां, लेकिन आपको इसके लिए केवाईसी दस्तावेज़ जमा करना ज़रूरी है।

Aadhar Card Loan

आधार कार्ड से लोन के लिए पात्रता (Eligibility For Aadhar Card Loan)

आधार कार्ड पर लोन लेने वाले आवेदन की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच है और सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक है एवं बैंक द्वारा डिफाल्टर घोषित नहीं हो तो आप बैंक से 10.50% से लेकर 14% तक (Aadhar Card Loan Interest Rate) की ब्याज दर से 50,000/- रुपये तक का लोन (How to Get a Personal Loan Using Your Aadhaar Card) बिना किसी सिक्योरिटी के ले सकते है | इसके लिए आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिए |

आधार कार्ड से लोन कैसे ले? Aadhar Card Loan Ke Liye Kaise Apply Kare

आधार कार्ड पर लोन आप बैंक में जाकर या ऑनलाइन (दोनों तरीको से) ले सकते है | आधार कार्ड पर ऑनलाइन लोन लेने के लिए निचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करे |

  • सबसे पहले, संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • वेबसाइट में “पर्सनल लोन” (Apply Personal Loan On Aadhar Card) के सेक्शन को खोलें |
  • यहाँ आपको एक नया पेज दिखाई देगा, जिसमें आपसे नाम (Name), मोबाइल नंबर (Mobile Number), जन्म तिथि (Date Of Birth), आधार कार्ड संख्या (Aadhar Card), पेन कार्ड (PAN Card) आदि जानकारी की मांग की जाएगी |
  • उस पेज पर सभी जानकारी सही से भरें और “सबमिट” बटन दबाएं |
  • अब “नेक्स्ट” टैब पर जाएं |
  • इस पेज पर ऋण की राशि और अवधि का चयन करें |
  • अब संबंधित बैंक या संस्था आपके दस्तावेजों और पात्रता की जांच करेगी |
  • यदि पात्र पाया जाता है, तो आपका ऋण आवेदन मंजूर हो जाएगा |
  • पात्र न होने पर आपका ऋण आवेदन निरस्त किया जाएगा |
  • पात्र पाये जाने पर, बैंक की निर्धारित प्रक्रिया के बाद आपको बैंक आधार लोन योजना का लाभ मिल जाएगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top