Petrol Diesel Commission Per Litre पेट्रोल पंप वालों को कितना कमीशन मिलता है? 1 लीटर पेट्रोल व 1 लीटर डीजल बेचने पर कितना प्रॉफिट होता है. अगर आप पेट्रोल पंप खोलकर हर महीने अच्छे रुपए कमाना चाहते है तो आपको यह जरुर मालूम होना चाहिए की पेट्रोल पंप वालों को 1 लीटर पेट्रोल व डीजल बेचने पर कितना कमीशन (Petrol Diesel Pr Kitna Commission Milta Hai) मिलता है? क्योकि पेट्रोल पंप वालों की कमाई कमीशन पर होती है न की सैलरी पर.
मार्केट में डीजल और पेट्रोल ऐसी चीज हैं जिनकी डिमांड कभी कम नहीं होगी, इसलिए इस बिजनेस से मुनाफा ही मुनाफा है | बहुत से लोगो के मन में सवाल आता है की पेट्रोल पंप वाले 1 दिन में कितने पैसे कम लेते है तो आपको बतादे की पेट्रोल पंप वालों की कमाई कमीशन (Petrol Diesel Pr Kitna Commission Milta Hai) पर फिक्स रहती है | वे जितना ज्यादा पेट्रोल-डीजल बेचेंगे उतना ही ज्यादा उन्हें प्रॉफिट (Petrol Diesel Me Kitna Munafa Hota Hai) होगा | अगर हम अनुमानित देखे तो नार्मल से नार्मल पेट्रोल पंप वाला प्रतिदिन 10 हजार रुपये तक का मुनाफा (Petrol Diesel Me Kitna Munafa Hota Hai) कमा सकते हैं |
Petrol Diesel Commission Per Litre
पेट्रोल पंप डीलरशिप देने वाली कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रिलायंस पेट्रोलियम, शेल, एस्सार ऑयल, ओएनजीसी आदि अपने डीलर को प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल बेचने पर कमीशन देती है | कुछ रिपोर्ट्स से मिले आंकड़ो के अनुसार ये कंपनियां अपने डीलर को 1 लीटर पेट्रोल बेचने पर 2.50 से 3 रूपये का कमीशन व 1 लीटर डीजल बेचने पर 2 से 2.50 रुपए का कमीशन देती है | ऐसे में अगर कोई भी पेट्रोल पंप एक दिन 4 से 5 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल की बेचता है तो वो आराम से प्रतिदिन 10000 से 15000 तक का मुनाफा कमा सकते हैं |