Rajasthan Free Computer Courses Yojana 2024 फॉर्म Last Date, पात्रता, लाभ, जरुरी डाक्यूमेंट्स, Fees, आवेदन लिंक RSCIT Free Courses जानकारी

आज हम जानेगे Rajasthan Free Computer Courses Yojana के बारे में जो की राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है | आपको बता दे की राज्य की महिलाओ और लडकियों के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है | योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओ और लडकियों को कंप्यूटर के बारे में बेसिक ज्ञान देना है | तो अब हम जानेगे की Rajasthan Free Computer Courses Yojana क्या है, इसके लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तिथि क्या है | साथ की योजना के लिए पात्रता, लाभ, जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारे में भी जानेगे | इसके अलावा यह भी जानेगे की यदि आपको राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना का लाभ मिलता है तो इसमें आपकी कितनी फीस लगेगी | तो इसके लिए इस लेख को पूरा और सही से पढ़े |

Rajasthan Free Computer Courses Yojana

Rajasthan Free Computer Courses Yojana 2024 फॉर्म Apply Link & Last Date

राजस्थान सरकार द्वारा करवाये जाने वाले इस कंप्यूटर कोर्स में RSCIT (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology) भी करवाया जाता है जिसमे केवल राज्य की महिलाये और बालिकाये ही फ्री में इस योजना के तहत यह कोर्स कर सकती है | योजना का उदेश्य उन सभी महिलाओ और बालिकाओ को कंप्यूटर कोर्स करवाने से है जो गरीब परिवार से आती है | इंदिरा गांधी शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत राज्य की सभी महिलाओं और बालिकाओं को फ्री में कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा | Rajasthan Free Computer Courses Yojana 2024 फॉर्म Apply करने का Link निचे दिया गया है | जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | अभी तक इस योजना के लिए अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है |

योजना का नामइंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
शुरू किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
कोर्स का नामRSCIT & Others
लाभार्थीबालिकाएं एवं महिलाएं (Only Rajasthan State)
उद्देश्यकंप्यूटर की सामान्य जानकारी से अवगत
प्रशिक्षण का कूल समय3 Months
StateRajasthan
Official Websitemyrkcl.com

राज्य की सभी महिलाओं और बालिकाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू कर दिए गए है | सभी इच्छुक और पात्र उमीदवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत Women and Girls Free RSCIT Course करवाया जायेगा | योजना के तहत Rajasthan Free Computer Courses प्रशिक्षण का पूरा खर्च राजस्थान सरकार के द्वारा दिया जाएगा। RSCIT का यह कोर्स पुरे 3 महीने में पूरा होगा | जहा RSCIT में कूल 100 नंबर का पेपर होता है जिसमे 40% अंक लाने जरुरी है | जिसमे प्रायोगिक और लिखित परीक्षा का आयोजन होगा | जहा 30 नंबर की प्रायोगिक परीक्षा में 12 नंबर और 70 नंबर की लिखित परीक्षा में 28 नंबर लाना अनिवार्य है। परीक्षा के लिए आपको कूल 1 घंटे का समय दिया जाएगा।

राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं की मार्कशीट
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (केवल विधवा महिलाओ हेतु)
  • तलाक नामा (केवल तलाकशुदा महिलाओ हेतु)
  • डिग्री है तो उसकी मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

Rajasthan Free Computer Courses Yojana 2024 के लिए पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |
  • केवल राज्य की बालिकाओं और महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • आवेदक की आयु सीमा 16 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का कक्षा 10 ने पास होना जरुरी है |

RSCIT से जुड़े सभी अपडेट पाए:

  • 👉RSCIT Admit Card 2024 – Link
  • 👉RSCIT Exam Date जाने – Link
  • 👉RSCIT Answer Key 2024 – Link
  • 👉RSCIT Result 2024 – Link
  • 👉RSCIT के लिए Important Questions Answers – Link

How to Apply Rajasthan Free Computer Courses Yojana 2024 Form Online?

  • सबसे पहले आपको Rajasthan Free Computer Courses Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • जिसका सीधा लिंक निचे दिया गया है | आप इसका भी उपयोग कर सकते है |
  • इसके बाद आपको इस पोर्टल के माध्यम से अपने जन आधार और मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्टर करना है |
  • फिर आपको योजना का फॉर्म भरने के लिए proceed के बटन पर क्लिक करना है |
  • यहाँ से आपको अपने अनुसार कोर्स का चयन करना है |
  • फिर आपको अपने जिले, तहसील और गाव के बारे में जानकारी दर्ज करनी होगी |
  • फिर आपके सामने सम्पूर्ण कोर्स का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गई समस्त जानकारी को सही से और पूरा भर देना है |
  • और सभी जरुरी दस्तावेजो को अपलोड कर देना है |
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके योजना का फॉर्म भर देना है |
  • इस तरह से आप Rajasthan Free Computer Courses Yojana के लिए आवेदन कर पायेगे |

Important Links

Official Websitemyrkcl.com
सरकारी योजनाओ के बारे में और अधिक जानेक्लिक करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top