हर व्यक्ति के जीवनयापन के लिए तिन चीज बहुत महत्वपूर्ण है रोटी, कपडा और माकन. रोटी और कपडा तो बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाते है लेकिन जब बात आती है मकान की तो यह हर किसी के लिए संभव नहीं है | क्योकि मकान बनाने के लिए काम में आने वाले समान की रेट आसमान छू रही है | इसलिए आज के समय में मकान बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है |
अगर आप मकान बनाने की प्लानिंग कर रहे है लेकिन बजट को देखकर चिंतित है तो आपको जानकर ख़ुशी होगी मकान बनाने के लिए काम में आने वाली बजरी (Bajri Ke Bhaav Kya Hai) अब आधे रेट से भी कम भाव में मिलेगी | विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार सस्ती बजरी (Aaj Bajri Ka Kya Bhaav Hai) मिलने में अभी 6 माह का समय लग सकता है | तो आईए जानते है कि बजरी के दाम कब और कितने घटेंगे?
Bajri Ka Kya Bhaav Hai
राजस्थान में नई बजरी खानों (Bajri Ki Khan) का आवंटन चालू हो गया है | इन खानों से बजरी की निकासी चालू होने को मंजूरी मिलने से बाजार में पर्याप्त मात्रा में बजरी की उपलब्धता होगी | नई बजरी खानों के चालू होने के बाद जयपुर में 1400 रुपए टन तक मिल रही बजरी 600 रुपए टन तक मिलेगी | वर्तमान में नदी में बजरी खानों में 900 रुपए टन तक लिए जा रहे है लेकिन नई खानों के आवंटन में यह दर 200 रुपए टन तय कर दी गई है |
Today Bajri Ke Bhav
खान विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान में हर साल 700 लाख टन बजरी की खपत होती है | अभी बजरी की खानें 23 चल रही हैं | अगले माह 32 बजरी खानों की नीलामी होगी | उसके बाद 70 से अधिक और खानों की नीलामी की तैयारी है | सूचनानुसार भविष्य में बजरी खानों की संख्या 150 तक पहुंच सकती है |