आ गई महाराजा कॉलेज एडमिशन की मेरिट लिस्ट, पहली बार इतनी गई कट ऑफ

महाराजा कॉलेज में एडमिशन की कट ऑफ मेरिट लिस्ट आ गई है | राजस्थान की सुप्रसिद्ध कॉलेज, महाराजा कॉलेज में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी जिन्होंने इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आवेदन किया था वे अब देख सकते है की आप महाराजा कॉलेज में पढ़ सकते है या नहीं.

Maharaja College

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज, महाराजा कॉलेज में यूजी कोर्स में एडमिशन लेने की प्रथम ऑफ मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है | महाराजा कॉलेज एडमिशन की मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.uniraj.ac.in पर अपलोड की गई है | आप यहाँ से भी प्रथम मेरिट सूचि डाउनलोड कर सकते है |

ये डाक्यूमेंट्स जमा करवाए

राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा महाराजा कॉलेज में एडमिशन के लिए जारी की गई कट ऑफ मेरिट लिस्ट के अनुसार योग्य अभ्यर्थी 27 से 29 जून तक अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ फीस जमा करवा दे | डॉक्यूमेंट में 10वीं 12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, स्पोर्ट्स, एनसीसी, एनएसएस के वेटेज के लिए सर्टिफिकेट इत्यादि जरूर संलग्न करें |

100% सीटों पर आई मेरिट लिस्ट

महाराजा कॉलेज में यूजी कोर्सेज की 100% सीटों पर मेरिट कट ऑफ लिस्ट 26 जून को जारी की गई | राजस्थान यूनिवर्सिटी के आदेशानुसार अगर किसी कारणवश पहली मेरिट लिस्ट जारी होने बाद भी यदि सीटें खाली रह जाती हैं, तो दूसरी लिस्ट जारी की जावेगी |

देखे – महाराजा कॉलेज एडमिशन की कट ऑफ मेरिट लिस्ट

बीएससी (बायो ग्रुप)

जनरल : 94.80
ओबीसी : 90.80
एससी : 88.60
एसटी : 87
ईडब्ल्यूएस : 89.50
एमबीसी : 87.20
पीएच : 60.20

बीएससी (मैथ्स ऑनर्स)

जनरल : 98.80
ओबीसी : 97
एससी : 94
एसटी : 95.60
ईडब्ल्यूएस : 95.40
एमबीसी : 92.60
पीएच : 89.40

बीएससी (मैथ्स ग्रुप)

जनरल : 96.80
ओबीसी : 94.60
एससी : 91.60
एसटी : 92.60
ईडब्ल्यूएस : 92.80
एमबीसी : 92.60
पीएच : 64.60

बीएससी (बॉटनी ऑनर्स)

जनरल : 92.80
ओबीसी : 89.60
एससी : 85.20
एसटी : 79
ईडब्ल्यूएस : 85.20
एमबीसी : 82.20
पीएच : 74

बीएससी (कैमिस्ट्री ऑनर्स)

जनरल : 95.80
ओबीसी : 92.60
एससी : 85.60
एसटी : 84.20
ईडब्ल्यूएस : 92.40
एमबीसी : 92.60
पीएच : 73.60

बीएससी (फिजिक्स ऑनर्स)

जनरल : 98.80
ओबीसी : 97.40
एससी : 92.40
एसटी : 94.20
ईडब्ल्यूएस : 97.80
एमबीसी : 98.40
पीएच : 73.60

बीएससी (जूलॉजी ऑनर्स)

जनरल : 96.40
ओबीसी : 93.80
एससी : 89.40
एसटी : 92
ईडब्ल्यूएस : 89.40
एमबीसी : 96.20
पीएच : 88.40

बीसीए

जनरल : 94.80
ओबीसी : 92.20
एससी : 86.80
एसटी : 79.20
ईडब्ल्यूएस : 90.20
एमबीसी : 87.40
पीएच : 56

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top