जारी हुई, राजस्थान कॉलेज की मेरिट लिस्ट, आपको एडमिशन मिलेगा या नही यहाँ देखे

राजस्थान कॉलेज यूजी एडमिशन मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी | राजस्थान यूनिवर्सिटी ने राजस्थान कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए कोर्स में प्रवेश के लिए कट ऑफ मेरिट लिस्ट जारी कर दी है | राजस्थान कॉलेज की मेरिट लिस्ट ऑनलाइन उलब्ध करवाई गई है |

Rajasthan College

राजस्थान कॉलेज की मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.uniraj.ac.in पर अपलोड की गई है | आप सभी की सुविधा के लिए हमने यहाँ सब्जेक्ट व कोर्स वाइज कट ऑफ मार्क्स की जानकारी मेंशन की है | इसके अलावा आप निचे दी गई लिंक से राजस्थान कॉलेज की मेरिट लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है |

26 जून को पहली लिस्ट जारी

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने 26 जून को राजस्थान कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रथम मेरिट सूचि जारी की है | इस सूचि के अनुसार जिस भी अभ्यर्थी का चयन प्रवेश के लिए हुआ है वे 27 से 29 जून 2024 तक अपने डाक्यूमेंट्स व फीस जमा करवा दे | इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का दाखिला स्वीकार नहीं किया जावेगा |

जिन अभ्यर्थियों का नाम पहली सूचि में नहीं आया है तो वे चिंतित ना हो | क्योकि यूनिवर्सिटी प्रथम सूचि में सिलेक्टेड अभ्यर्थियों के दस्तावेज जमा होने के बाद शेष खली बची सीटों के लिए दूसरी मेरिट सूचि जारी करेगा | राजस्थान कॉलेज में एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट कब जारी होगी, जानने के लिए हमारे साथ बने रहे |

इन कोर्स / विषयों पर मिलेगा प्रवेश

BA
BA (Out Right)
BA (SFS)
BA Dramatic
BA Music
BA PHYSICAL HANDICAPPED
BA Sanskrit
BA University Ward
BA Urdu
BA (Economics)
BA (English Litt.)
BA (Geography)
BA(Hindi Litt.)
BA (History)
BA (Political Science)
BA (Psychology)
BA (Public Administration)
BA (Sociology)
BA (Sanskrit)

बीए ऑनर्स में एडमिशन के लिए RBSE वालो के लिए कट ऑफ

जनरल : 93.80
ओबीसी : 91.60
ईडब्ल्यूएस : 89.40
एमबीसी : 88.60
एससी : 88.40
एसटी : 89.20

बीए ऑनर्स में एडमिशन के लिए CBSE वालो के लिए कट ऑफ

जनरल : 93.80
ओबीसी : 91.60
ईडब्ल्यूएस : 90.20
एमबीसी : 90.20
एससी : 88.40
एसटी : 90.40

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top