JSW Udaan Scholarship 2024 Form Apply Link, Eligibility, Documents, Benefits छात्रों को मिलेंगे रुपये, जानें आवेदन प्रक्रिया

JSW उड़ान छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | इसके लिए आप 1 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | जेएसडब्ल्यू उड़ान छात्रवृत्ति जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन द्वारा मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता देने के लिए चलाई गई है | यदि आप भी जानना चाहते है की JSW Udaan Scholarship योजना क्या है, आवेदन करने का लिंक कौन सा है, क्या योग्यता होनी चाहिए, कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स और इसके क्या लाभ है | तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़े | योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए |

JSW Udaan Scholarship

JSW Udaan Scholarship 2024 Form Apply Link & Eligibility

JSW Udaan Scholarship 2024 Form Apply करने का Link निचे दिया गया है | आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके JSW Udaan Scholarship 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है | JSW Udaan Scholarship 2024 के लिए यूजी, पीजी, डिप्लोमा, आईआईटी और बीएड के छात्र इसके फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | योजना का मुख्य उदेश्य विभिन्न शैक्षणिक समूहों से संबंधित छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने से है | जिससे छात्र बिना किसी आर्थिक समस्या के शैक्षिक फीस का भुगतान कर सके |

Scholarship NameJSW UDAAN Scholarship
Start Byजेएसडब्ल्यू फाउंडेशन
वर्ष2024
Modeऑनलाइन
लाभार्थीछात्र/छात्राएं
उद्देश्यस्कॉलरशिप के जरिए शिक्षा पूरी करने में सहयोग
Official Websitewww.vidyasaarathi.co.in

JSW Udaan Scholarship 2024 Required Documents List & Benefits

JSW उड़ान छात्रवृत्ति योजना उन सभी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई जो विश्वविद्यालय और ट्यूशन फीस का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। JSW Udaan Scholarship के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को 50,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता मिलेगी | JSW Udaan Scholarship 2024 की वित्तीय सहायता राशी सीधे उम्मीदवार के बैंक अकाउंट में जमा की जाती है | आवेदन के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | JSW Udaan Scholarship 2024 से जुडी सभी मुख्य जानकारी निचे दी गई है फिर भी यदि आप कुछ जानना चाहते है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है | हमारी टीम द्वारा आपकी पूरी सहायता की जाएगी |

JSW UDAAN स्कॉलरशिप योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैनकार्ड)
  • 10 वीं की मार्कशीट
  • 12 वीं की मार्कशीट
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • वर्तमान वर्ष की फीस रसीद
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • बैंक की पासबुक

JSW Udaan Scholarship 2024 के लिए पात्र पाठ्यक्रम

  • बी.ई.
  • बी.टेक
  • आईटीआई
  • डिप्लोमा
  • प्रमाणपत्र
  • चिकित्सा पाठ्यक्रम
  • व्यावसायिक डिग्री
  • स्नातक
  • स्नातकोत्तर

JSW Udaan Scholarship 2024 के लिए छात्रवृत्ति राशि

  • बी.ई. : 40000 रु.
  • बी.टेक : 40000 रु.
  • आईटीआई : 10000 रु.
  • डिप्लोमा : 10000 रु.
  • चिकित्सा पाठ्यक्रम : 50000 रु.
  • व्यावसायिक डिग्री : 25000 रु.
  • स्नातक : 30000 रु.
  • स्नातकोत्तर डिग्री : 50000 रु.

JSW UDAAN Scholarship Yojana 2024 हेतु पात्रता

बी.ई/बी.टेक व प्रोफेशनल डिग्री कोर्सेज के लिए
शैक्षणिक योग्यता: 12वीं में न्यूनतम 50% अंक और डिप्लोमा में 50% अंक प्राप्त किए हो
पारिवारिक आय: परिवार की वार्षिक आय 800000 रूपये से कम हो

आईटीआई व डिप्लोमा के लिए
शैक्षणिक योग्यता: कक्षा 10वीं में कम से कम 35% अंक प्राप्त
पारिवारिक आय: वार्षिक आय 800000 रूपये से कम हो

मेडिकल पाठ्यक्रम, अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए
शैक्षणिक योग्यता: कक्षा 12वीं कम से कम 50% अंक प्राप्त
पारिवारिक आय: परिवार की वार्षिक आय 800000 रूपये से कम हो

पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स के लिए
शैक्षणिक योग्यता: कक्षा 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हो व स्नातक में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हो
पारिवारिक आय: परिवार की वार्षिक आय 800000 रूपये से कम हो

सरकार की अन्य योजना:

  • 👉कुट्टी मशीन खरीदने पर सरकार देगी सब्सिडी – Link
  • 👉किसानों को सरकार देगी तारबंदी के लिये पैसे – Link
  • 👉खेत तलाई योजना से मिलेगे ₹1,35,000 रुपये – Link
  • 👉सिचाई पाइप लाइन योजना – Link

JSW UDAAN Scholarship 2024 आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको उड़ान स्कालरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • या फिर आप निचे दिए गए लिंक का भी उपयोग कर सकते है |
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा |
  • यहाँ आपको JSW Udaan Scholarship वाले लिंक पर क्लिक करना है |
  • फिर इसके बाद में यहा पर आपको अपनी बेसिक डिटेल दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना है |
  • इसके बाद आपको पोर्टल पर लॉग इन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा |
  • अब आपको लॉगिन क्रेडेंटियलस दर्ज करके लॉग इन करना है |
  • फिर आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा |
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भर देना है |
  • इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेजो को फॉर्म के साथ अटेच कर देना है |
  • और अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • इस तरह से आप छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पायेगे |

JSW UDAAN Scholarship Yojana का रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको JSW UDAAN Scholarship की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद Scholarship Result वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • फिर आपको रिजल्ट चेक करने के लिए शैक्षणिक वर्ष का चयन करना होगा।
  • फिर इसके बाद आप JSW UDAAN Scholarship Result 2024 Name Wise चेक कर सकते है |
  • इस तरह से स्कॉलरशिप रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

JSW UDAAN Scholarship पाने के लिए रजिस्टर्ड इंस्टीट्यूट की जांच ऐसे करें

  • JSW UDAAN Scholarship पाने के लिए रजिस्टर्ड इंस्टीट्यूट की जांच हेतु निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने है |
  • सबसे पहले इसके ऑफिसियल पोर्टल पर जाना है |
  • इसके बाद Registered Institutes वाले विकल्प पर क्लिक करना है |
  • यहाँ पर आपके सामने रेजिस्टर्ड इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट आ जाएगी |
  • फिर इसके बाद जिस भी इंस्टीट्यूट की जानकारी लेना चाहते है उसके सामने क्लिक करे |
  • इस तरह से आप रजिस्टर्ड इंस्टीट्यूट देख सकते है |

Important Links

Official Websitehttps://www.vidyasaarathi.co.in/Vidyasaarathi/
अन्य सरकारी योजनाओ के बारे में जानेयहाँ से देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top