SSC की तेयारी करने वालो का हमेशा से एक सवाल होता है की SSC MTS में कितनी Salary मिलती है इसके अलावा यह भी जानेगे की इसकी Job Profile, Pay Scale क्या होती है | इसके अलावा हवलदार को कितनी सैलरी मिलती है | जैसा की आप सभी को पता ही होगा की एसएससी ने एमटीएस भर्ती 2024-2025 का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है | अगर आप इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते है और आवेदन करने से पहले जानना चाहते है की सएससी एमटीएस, हवलदार को सैलरी और क्या-क्या सुविधाएं मिलती है? हम आपको यहाँ बताएँगे की एसएससी एमटीएस, हवलदार को कितनी सैलरी मिलाती है? एसएससी एमटीएस, हवलदार केंद्र सरकार की नौकरी है | और आज के समय हर एक युवा का सपना होता है की वे केंद्र सरकार के अधीन नौकरी करे | क्योकि केंद्र सरकार में अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार सैलरी के अलावा कई तरह के भत्ते देती हैं |
लेख में SSC MTS In Hand Salary कितनी मिलती है इसके बारे में भी बताया गया है | यदि आप SSC MTS Salary Slip की फोटो देखना चाहते है या फिर SSC MTS highest salary के बारे में जानना चाहते है तो इसके बारे में भी निचे बताया गया है | यदि आप जानना चाहते है की What is the SSC MTS Salary after 5 Years & 10 Years? तो आप इसके लिए निचे दी गई टेबल को फॉलो कर सकते है |
SSC MTS Havaldar Salary Slip Per Month
अगर हम बात करे एसएससी एमटीएस, हवलदार की नौकरी की तो बतादे की 7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद एसएससी मल्टीटास्किंग पदों पर दिए जाने वाले वेतन में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है | अगर आपका चयन एसएससी एमटीएस के पद पर होता है तो आपको प्रति माह 24,511 रुपये से 28,111 रुपये सैलरी मिलेगी | और हवलदार को 1800 के ग्रेड पे के साथ 18000 रुपये से 22000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जायेगी | बता दे की मूल वेतन के अलावा उम्मीदवार को मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना, केंद्र सरकार कर्मचारी समूह बीमा योजना सहित अन्य भत्ते मिलेंगे | इस लेख के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है की SSC MTS की सैलरी कितनी है, हवालदार की सैलरी कितनी है | इसके अलावा कुछ जानना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है |
Important Links
Official Website | https://ssc.gov.in/ |
अन्य सरकारी योजना के बारे में पढ़े | Click Here |