सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने Ambedkar Social Innovation Incubation Mission (ASIIM) Schemes की शुरुआत की है | जिसका मुख्य उदेश्य उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के बीच नवाचार और उद्यम को बढ़ावा देने से है | इसमें अनुसूचित जाति के दिव्यांगों को विशेष प्राथमिकता देकर युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। यदि आप भी जानना चाहते है की Ambedkar Social Innovation Incubation Mission (ASIIM) Schemes क्या है और यह SC and ST विद्यार्थियों के लिए कैसे उपयोगी है तो इस लेख को अंत तक सही से जरुर पढ़े |
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा स्थापित टीबीआई के साथ तालमेल से 2024 तक 1,000 नवीन विचारों का समर्थन करना | अगले 4 वर्षों में अनेको उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रौद्योगिकी व्यवसाय इनक्यूबेटर (टीबीआई) के जरिये लगभग 1,000 अनुसूचित जाति युवाओं की पहचान करना जो स्टार्ट-अप विचार वाले हो | सभी सफल उद्यम वीसीएफ-एससी से 5 करोड़ रुपये की राशी के लिए पात्र होंगे। Ambedkar Social Innovation Incubation Mission (ASIIM) Schemes से प्रधानमंत्री के ‘स्टैंड अप इंडिया’ पहल को और अधिक बढ़ावा मिल सकेगा |
Ambedkar Social Innovation Incubation Mission (ASIIM) Schemes के लिए पात्रता
- जिनकी पहचान टी.बी.आई. द्वारा की गई है।
- जिन्हें स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन या स्मार्ट इंडिया हार्डवेयर हैकाथॉन के द्वारा पुरस्कृत किया गया है ।
- समाज के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाले नवीन विचार जिन्हें टीबीआई के माध्यम से पहचाना गया हो |
- कॉर्पोरेट द्वारा नामित और समर्थित स्टार्ट-अप |
Ambedkar Social Innovation Incubation Mission Yojana for SC and ST
SC और ST देश की वह जातियाँ हैं जो सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक रूप से पिछड़ी है | ऐसे में Ambedkar Social Innovation Incubation Mission (ASIIM) Schemes के माध्यम से छात्रों में नवाचार और उद्यमिता को आगे बढ़ाने में मदद करता है | ASIIM की इनक्यूबेशन सुविधाएँ SC, ST और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद करता है।
एससी के लिए वेंचर कैपिटल फंड क्या है?
अनुसूचित जातियों के लिए वेंचर कैपिटल फंड (VCF-SC) की शुरुआत की गई थी | जिसे सामाजिक न्याय मंत्रालय ने 2014-15 में इसका शुभारंभ किया गया था | यह अनुसूचित जातियों के युवाओ को ‘नौकरी देने वाला’ बनने में सक्षम बनाता है।
यह भी जाने:
- 👉Free Tablet Yojana फ्री में टैबलेट दे रही सरकार – Link
- 👉सिर्फ 1 मिनट मे मोबाइल पर चेक करे ई-श्रम कार्ड का बैलेंस – Link
- 👉छात्रा स्कूटी योजना शुरू – सरकार दे रही फ्री में स्कूटी – Link
- 👉सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी एक जगह पाए – Link
- 👉सरकार दे रही 1 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के – Link
Ambedkar Social Innovation Incubation Mission (ASIIM) Schemes का मुख्य उदेश्य नवीन मानसिकता वाले छात्रों को आत्मविश्वास के साथ उद्यमिता अपनाने के लिए प्रेरित करने से है | इस लेख के माध्यम से Ambedkar Social Innovation Incubation Mission (ASIIM) Schemes के बारे में बता दिया गया है जो SC and ST के युवाओ के लिए चलाई गई है | फिर भी यदि आप कुछ पूछना चाहते है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है | हमारी टीम द्वारा आपकी पूरी हेल्प की जाएगी |
Important Links
Official Website | https://www.vcfsc.in/asiim/ |
अन्य सरकारी योजनाओ की जानकारी पाए हिंदी में | यहाँ देखे |