EPFO Rule Change: सरकार ने बदल डाले पेंशन के ये बड़े नियम, अब सभी कर्मचारियों को मिलेगी पेंशन

EPFO Rule Change: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है | केंद्र सरकार ने कर्मचारी पेंशन योजना के बड़े-बड़े नियम बदलकर लाखों कर्मचारियों को राहत दी है | सरकार द्वारा किये गए इन बड़े बदलावों से अब अब सभी कर्मचारियों को पेंशन मिलेगी | सरकार ने कौनसे नियम बदले, इनसे कर्मचारियों को कया फायदा होगा जानने के लिए इस पेज को पूरा पढ़े |

EPFO Rule Change

कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के तहत जो लोग 10 साल से पहले योजना को छोड़ देते थे, उन्‍हें विड्रॉल की सुविधा मिलती थी, लेकिन 6 महीने से पहले इस योजना को छोड़ने वाले लोगों को अपने कंट्रीब्‍यूशन पर विड्रॉल की सुविधा नहीं दी जाती थी | हालांकि अब ये नियम बदल चुका है | अब 6 महीने से कम कंट्रीब्‍यूट करने वाले सदस्य भी पैसे निकाल सकेंगे |

सरकार ने इस नियम में भी किया बदलाव

सरकार ने कर्मचारी पेंशन योजना को और बेहतर बनाने के लिए ईपीएस विवरण में संशोधन किया है | नए संशोधन से हर साल 7 लाख से अधिक ईपीएस सदस्यों को लाभ मिलेगा | अब से विड्रॉल बेनिफिट इस बात पर निर्भर करेगा कि सदस्‍य ने कितने महीने तक सर्विस किया है और वेतन पर कितना ईपीएस का योगदान किया जाता रहा है | इस नियम से विड्रॉल करने में आसानी होगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top