PM Scholarship Yojana 2024 Apply Link, Required Documents List, Benefits, Eligibility, Apply Process प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का फॉर्म यहां से भरें

केंद्र सरकार द्वारा स्टूडेंट्स के लिए अनेक प्रकार की योजनाये चलाई जा रही है | जिसमे आर्थिक रूप से गरीब परिवार के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उदेश्य से इन योजनाओ का संचालन किया जाता है | आज हम PM Scholarship Yojana के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओ के बारे में जानेगे जिसमे प्रमुख रूप से Top Class Education, Post Matric Scholarship, Pre Matric Scholarship, Central Sector Scheme, National Fellowship, Merit-Cum-Means Scholarship, Pre Matric Scholarships, Post Matric Scholarship, National Means Cum Merit Scholarship, Prime Minister’S Scholarship, Swanath Scholarship Scheme, Pragati Scholarship, Saksham Scholarship, National Scholarship, Ishan Uday Special Scholarship, Central Sector Scholarship, Pm Yasasvi Central Sector Scheme आती है |

यदि आप जानना चाहते है की PM Scholarship Yojana क्या है, Apply Link कौनसा है, फॉर्म भरने के लिए कौन से Documents की जरुरत पड़ेगी, योजना से क्या लाभ मिलेगा, Eligibility क्या होनी चाहिए, Apply Process क्या रहेगा | तो इसके लिए लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़े |

PM Scholarship Yojana

PM Scholarship Yojana 2024 Apply Link

PM Scholarship Yojana का Apply Link निचे दिया गया है | जहा से आप केंद्र द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है | आपको निचे दिए गए कुछ साधारण से स्टेप्स फॉलो करने है और आप केंद्र की किसी भी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पायेगे | यदि आप केंद्र की किसी भी योजना के लिए पात्र है और आवेदन करने के इछुक है तो निचे दिए गए लिंक से आवेदन करे | इस लेख के माध्यम से आपको Pradhan Mantri Scholarship Yojana के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है फिर भी यदि आप कुछ जानना चाहते है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है | हमारी टीम द्वारा आपकी पूरी हेल्प की जाएगी |

Pradhan Mantri Scholarship Yojana 2024 Required Documents List

Pradhan Mantri Scholarship Yojana के अंतर्गत बहुत सारी योजनाये आती है | आप जिस भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उन सभी योजनाओ के लिए अलग-अलग दस्तावेज है | यहाँ आपको कुछ दस्तावेजो की लिस्ट दी गई है | जो अक्सर हर एक योजना के लिए जरुरी है | आप निचे दी गई योजना की लिस्ट में देख सकते है की आपको कौनसी योजना के लिए आवेदन करना है | उस योजना के आगे दी गई लिंक पर क्लिक करके जान सकते है की केवल उस योजना के लिए कौन से दस्तावेज जरुरी है |

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ABC ID
  • Caste Certificate
  • Address Proof
  • बैंक से संबंधित दस्तावेज
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कूल, कॉलेज या फिर विश्वविद्यालय के आवश्यक दस्तावेज
  • अन्य दस्तावेज

All PM Scholarship Yojana List (All Schemes)

  • Scholarship For Top Class Education For Students With Disabilities – Link
  • Post Matric Scholarship For Students With Disabilities – Link
  • Pre Matric Scholarship For Students With Disabilities – Link
  • Central Sector Scheme Of Scholarships For College And University Students – Link
  • National Fellowship And Scholarship For Higher Education Of St Students – Scholarship (Formally Top Class Education For Schedule Tribe Students) – Link
  • Merit-Cum-Means Scholarship For Professional And Technical Courses Cs – Link
  • Pre Matric Scholarships For Minority – Link
  • Post Matric Scholarship Schemes Minorities Cs – Link
  • National Means Cum Merit Scholarship – Link
  • Prime Minister’S Scholarship Scheme For Central Armed Police Forces And Assam Rifles – Link
  • Prime Minister’S Scholarship Scheme For Wards Of States/Uts Police Personnel Martyred During Terror/Naxal Attacks – Link
  • Prime Minister’S Scholarship Scheme For Ministry Of Railways – Link
  • Aicte – Swanath Scholarship Scheme (Technical Diploma) – Link
  • Aicte – Swanath Scholarship Scheme ( Technical Degree) – Link
  • Aicte – Pragati Scholarship Scheme For Girl Students ( Technical Degree) – Link
  • Aicte – Pragati Scholarship Scheme For Girl Students ( Technical Diploma) – Link
  • Aicte – Saksham Scholarship Scheme For Specially Abled Student ( Technical Degree) – Link
  • Aicte – Saksham Scholarship Scheme For Specially Abled Student ( Technical Diploma) – Link
  • National Scholarship For Post Graduate Studies – Link
  • Ishan Uday Special Scholarship Scheme For Ner – Link
  • Financial Support To The Students Of Ner For Higher Professional Courses(Nec Merit Scholarship) – Link
  • Central Sector Scholarship Of Top Class Education For Sc Students – Link
  • Financial Assistance For Education To The Wards Of Beedi/Cine/Iomc/Lsdm- Pre Matric – Link
  • Financial Assistance For Education To The Wards Of Beedi/Cine/Iomc/Lsdm- Post Matric – Link
  • Pm Yasasvi Central Sector Scheme Of Top Class Education In Schools For Obc, Ebc And Dnt Students – Link
  • Pm Yasasvi Central Sector Scheme Of Top Class Education In College For Obc, Ebc And Dnt Students – Link

PM Scholarship Yojana 2024 Benefits & Eligibility

PM Scholarship Yojana के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओ में हर एक योजना के लिए पात्रता और लाभ अलग-अलग है | फिर भी योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास अंतिम वर्ष की कक्षा की मार्कशीट होना जरुरी है | आप वर्तमान समय में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था में नियमित तौर पर पढ़ रहे हो | योजना के माध्यम से आपको छात्रवृत्ति मिलेगी या नहीं यह आपके परिवार की वार्षिक आय पर भी निर्भर करती है | आप जिस संस्था में पढ़ रहे है उसमे आपको रेगुलर उपस्थित होना भी अनिवार्य है। इसके अलावा बात करे PM Scholarship Yojana में आने वाली योजनाओ के लाभ की तो आपको बता दे की अलग-अलग योजनाओ के लिए छात्रवृत्ति के माध्यम से मिलने वाले लाभ और राशी भी अलग-अलग है | आप योजना के सामने दी गई लिंक के माध्यम से योजना से जुडी सभी जानकारी पा सकते है जिसमे योजना के लाभ के बारे में भी बताया गया है |

यह भी जाने:

  • 👉Free Tablet Yojana फ्री में टैबलेट दे रही सरकार – Link
  • 👉सिर्फ 1 मिनट मे मोबाइल पर चेक करे ई-श्रम कार्ड का बैलेंस – Link
  • 👉छात्रा स्कूटी योजना शुरू – सरकार दे रही फ्री में स्कूटी – Link
  • 👉सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी एक जगह पाए – Link
  • 👉सरकार दे रही 1 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के – Link

PM Scholarship Yojana 2024 Apply Process

  • सबसे पहले आपको PM Scholarship Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है |
  • जिसका लिंक निचे दिया गया है आप दी गई लिंक का भी उपयोग कर सकते है |
  • इसके बाद आपको सबसे पहले OTR की प्रक्रिया को पूरा करना है |
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद में आप जिस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उस योजना के सामने क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने PM Scholarship Yojana का आवेदन पत्र खुल जायेगा |
  • इसके बाद में आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है |
  • फिर आपको मांगे गए सभी दस्तावेजो को सही से स्कैन करके अपलोड कर देना है |
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • फिर आपको फॉर्म का प्रिंट निकाल लेना है |
  • इस तरह से आप ऑनलाइन माध्यम से केन्द्रीय छात्रवर्ती योजना में आवेदन कर सकते है।

Important Links

Official Websitehttps://scholarships.gov.in/All-Scholarships
अन्य सरकारी योजना के बारे में पढ़ेयहाँ से देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top