Sarkari Jamin Kaise Kharide सरकार से सरकारी जमीन कैसे खरीदे

आज के समय में लोग सोने-चांदी से ज्यादा प्रोपर्टी में निवेश अत्यधिक कर रहे है | अगर आप भी जमीन खरीदने की योजना बना रहे है और वो भी सरकारी जमीन (Sarkari Jamin Kaise Kharide) तो आपको बहुत सी बातो का ध्यान रखना होगा | ऐसे में यदि आप जानना चाहते है की सरकार से सरकारी जमीन कैसे खरीदे तो इस आर्टिकल तो ध्यानपूर्वक पढ़े | क्योकि हमने यहाँ सरकार से सरकारी जमीन खरीदने की पूरी प्रक्रिया (Buy Sarkari Property Full Process) बताई है |

Sarkari Jameen Kaise Kharide

सरकार से सरकारी जमीन खरीदना (Sarkari Jamin Kharide) कोई आसान काम नहीं है | इसके लिए खरीदारों को विशिष्ट प्रक्रियाओं का पालन करना होगा | क्योकि सरकारी स्वामित्व वाली ज़मीन खरीदना एक लंबी प्रक्रिया है | और सरकार की तरफ से सरकारी जमीन केवल विशिष्ट उद्देश्यों के लिए उपलब्ध करवाई जावेगी | हमने यहाँ सरकार से सरकारी जमीन खरीदने की पूरी प्रक्रिया (Sarkari Jamin Kharidne Ki Puri Process) बताई है की सरकार किसे व कैसे जमीन देगा |

सिर्फ इन कारणों पर मिलेगी सरकारी जमीन

अगर आप सरकार से सरकारी जमीन खरीदना (Sarkari Jamin Kharide) चाहते है तो सरकार आपके उद्देश्यों के आधार पर जमीन बेचने के बारे विचार करेगा | कृषि, आईटी पार्क, औद्योगिक और घर निर्माण के लिए सरकारी जमीन खरीदना (Buy Sarkari Jamin) चाहते है तो आपको जमीन उपलब्ध करवाई जावेगी | इसके अलावा अगर आप अन्य कार्यो के लिए जमीन लेना चाहते है तो सरकार आपको राज्य सरकार के स्वामित्व वाली जमीन नहीं देगी |

Sarkar Se Sarkari Jamin Kaise Kharide

अगर कोई भी राज्य सरकार अपने अपने स्वामित्व वाली जमीन बेचना चाहती है तो सबसे पहले उसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगी | इसलिए आप सभी के लिए सलाह है की आप सरकार की ऐसी घोषणाओं व अधिसूचनाओ पर नज़र रखें | यदि सरकार द्वारा कोई जमीन बेचने के लिए अधिसूचना जारी कर राखी है और आप उस जमीन को खरीदने के इच्छुक है तो आपको सबसे पहले उस जमीन के इलाके के जिला कलेक्टर (डीसी) को जमीन खरीदने के लिए आवेदन (Sarkari Jamin Kharidne Ke Liye Aavedan Kaise Kare) लिखे |

ध्यान दे की आवेदन में भूमि खरीदने का कारण स्पष्ट रूप से बताएं | उसके बाद जिला कलेक्टर आपके उद्देश्यों व पात्रता मानदंड, निवास स्थिति और पट्टे की अवधि इत्यादि के आधार पर जमीन खरीदने की परमिशन देगा | इसके अलावा यदि प्राधिकारियों ने पहले ही भूमि को कृषि प्रयोजनों के लिए चिन्हित कर दिया है तो आपको स्वीकृति नहीं मिलेगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top