RSMSSB JTA Accountant Assistant Recruitment 2025 Notification, Eligibility, Last Date, Age, Syllabus, Fees कनिष्ठ तकनीकी व लेखा सहायक के 2600 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी

Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) has announced the recruitment for Junior Technical Assistant (JTA) and Account Assistant (AA) post for the year 2025. Through RSMSSB JTA Accountant Assistant Recruitment 2025 fill a total of 2,600 vacancies across various departments in the Rajasthan state. Check RSMSSB JTA Assistant and Accountant Assistant Bharti 2025 Complete details like Notification, Eligibility, Last Date, Age Limit, Salary, Syllabus, Form Fees, Exam Pattern etc.

RSMSSB JTA Accountant Assistant Recruitment 2025

कनिष्ठ तकनीकी व लेखा सहायक के 2600 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा राज्य के महात्मा गांधी नरेगा और ग्रामीण विकास विभाग के लिए नई भर्ती निकाली है। यह भर्ती कनिष्ठ तकनीकी सहायक (JTA) और लेखा सहायक (AA) के 2600 रिक्त पदों पर निकाली गई है। राजस्थान महात्मा गांधी नरेगा भर्ती की विज्ञप्ति 11 दिसंबर 2024 को जारी की जा चुकी है। इस भर्ती में राज्य के सभी योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए 8 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है। राजस्थान कनिष्ठ तकनीकी सहायक और लेखा सहायक भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 तक हैं।

  • Post Names: Junior Technical Assistant (JTA) and Account Assistant (AA)
  • Total Vacancies: 2,600 (2,200 JTA and 400 AA)
  • Application Start Date: 08 January 2025
  • Application Last Date: 06 February 2025
Recruitment Organization NameRajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of PostJTA & Accountant Assistant
No Of Post2600
Apply ModeOnline
Last Date06/02/2025
Job LocationAll Over Rajasthan
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB JTA Accountant Assistant Recruitment 2025 Notification

RSMSSB JTA Accountant Assistant Bharti 2025 का ऑफिसियल Notification डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है | इस बार लिखित परीक्षा में नए नियमों के अनुसार, गलत उत्तर के साथ-साथ गोले खाली छोड़ने पर भी 1/3 अंकों की नकारात्मक मार्किंग की जाएगी। और 10% से अधिक गोले खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। भर्ती के तहत कुल 2600 पदों को भरा जायेगा। राजस्थान कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2021 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 179 पद वहीं, राजस्थान लेखा सहायक भर्ती 2025 में अनुसूचित क्षेत्र के लिए 84 पद और गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 316 पद निर्धारित किए गए हैं।

RSMSSB JTA Accountant Assistant Recruitment 2025 Eligibility, Last Date

राजस्थान कनिष्ठ तकनीकी सहायक के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में B.E./B.Tech की डिग्री या डिप्लोमा अथवा कृषि इंजीनियरिंग में B.E./B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। वहीं लेखा सहायक के लिए किसी भी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण, साथ ही उम्मीदवारों के पास RSCIT कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए।

EventsDates
Notification Release Date11/12/2024
Form Start Date08/01/2025
Last Date06/02/2025
Junior Technical Assistant Exam Date18/05/2025
Accounts Assistant Exam Date16/06/2025

RSMSSB JTA Accountant Assistant Recruitment 2025 Age, Syllabus, Fees

RSMSSB JTA and Accountant Assistant Bharti 2025 Syllabus Pdf link are given below. Check RSMSSB JTA & Accountant Assistant Vacancy 2025 Topic Wise and Subject Wise Syllabus, Exam Pattern. भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को आयु में विशेष छूट दी गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

CategoryApplication Fees
GEN/OBC(NCL)Rs.600/-
OBC/EWS/SC/STRs.400/-
Payment ModeOnline

How to Fill RSMSSB JTA Accountant Assistant Recruitment 2025 Form Online?

  • सबसे पहले नीचे दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • SSO ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें।
  • RSMSSB JTA और लेखाकार सहायक परीक्षा 2025 के सामने Apply Now पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करें।
  • आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • प्रिंट आउट निकाल कर इसे सुरक्षित रख लें।

Important Links

Board Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
Notification PdfDownload Link
Exam Syllabus PdfDownload Link
Home PageClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top