केंद्रीय विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश क्यों दिलाना चाहिए ? KVS में पढ़ाई के फायदे जानकर आप भी रहे जाओगे दंग

केंद्रीय विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश क्यों दिलाना चाहिए KVS में पढ़ाई के फायदे. केंद्रीय विद्यालयों की गिनती देश के टॉप स्कूलों में होती है इसीलिए सभी पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा केंद्रीय विद्यालयों से पढाई करें | और यही कारण KVS में प्रवेश पाने के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करते हैं | लेकिन बहुत से लोग जानना चाहते है की केवीएस में पढ़ाई करने से क्या फायदा है?, केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने से क्या फायदा है?, क्या केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई करना अच्छा है?. आज हम आपको बताएँगे की केंद्रीय विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश क्यों दिलाना चाहिए और KVS में पढ़ाई के फायदे क्या है |

केंद्रीय विद्यालयों में बच्चों को प्रवेश क्यों दिलाना चाहिए देखे फायदे

सुविधाएं

केंद्रीय विद्यालयों में स्टूडेंट्स को हर तरह की सुविधा मिलती है | चाहे वह स्मार्ट क्लास रूप की बात हो या फिर अच्छे लैब की बात हो या फिर अच्ची लाइब्रेरी की | यही वजह है कि यहां के स्टूडेंट्स इन सुविधाओं का इस्तेमाल करके आगे के करियर के लिए खुद को तैयार कर लेते हैं |

अच्छी शिक्षा​

केंद्रीय विद्यालयों की गिनती देश के टॉप स्कूलों में होती है | यहां पर शिक्षकों को कई चरण की परीक्षाओं के बाद हायर किया जाता है | यही वजह है कि यहां पर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है | यहां से पासआउट होने के बाद अधिकतर बच्चों का चयन टॉप नौकरियों के लिए हो जाता है |

स्पोर्ट्स

केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा के अलावा स्पोर्ट्स जैसे एक्टिविटी पर भी ध्यान दिया जाता है | ऐसे में स्टूडेंट्स अगर एक खिलाड़ी के रूप में करियर बनाना चाहते हैं तो भी उन्हें अच्छा प्लेटफॉर्म मिलता है | केंद्रीय विद्यालयों में क्रिकेट से लेकर अन्य खेलों के लिए स्टूडेंट्स को तैयार किया जाता है |

फीस

जहां प्राइवेट स्कूलों की एडमिशन फीस हजारों में होती है, वहीं केंद्रीय विद्यालय की एडमिशन फीस मात्र 25 रुपये है. देश के हर केंद्रीय विद्यालय की एडमिशन फीस इतनी ही है. सभी केवी का फीस स्ट्रक्चर भी लगभग समान होता है. दरअसल, केवी फीस आदि का निर्धारण केंद्रीय विद्यालय संगठन यानी केवीएस द्वारा किया जाता है. यह एक स्वायत्त संस्था है और केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है. हालांकि केंद्रीय स्कूलों को अपनी फीस निर्धारित करने की कुछ छूट भी दी गई है

​पैरेंट्स के ट्रांसफर होने पर पढ़ाई छूटने का नहीं होता डर​

केवी के प्राथमिक उद्देश्यों में से एक रक्षा बलों के वार्डों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करना है | सभी केवी में सिलेबस एक जैसा है | इसलिए यदि कोई सैनिक एक स्थान से दूसरे स्थान पर तैनात हो जाता है तो उसके बच्चे आसानी से अपने पाठ्यक्रम और पढ़ाई में बहुत अधिक व्यवधान के बिना केवी से केवी में स्विच कर सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top