Abua Awas Yojana 2024 List Pdf Download & Track Status झारखण्ड के गरीब को 3 कमरों का पक्का घर

झारखण्ड सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2023 को की गई थी | योजना के माध्यम से उन सभी गरीब वर्ग के लोगों को 2 लाख रुपए की लागत वाला 3 कमरों का पक्का मकान उपलब्ध करवाना है जिनके पास पक्का घर है या फिर जो पीएम आवास योजना का लाभ नहीं ले पाए | आज इस लेख के माध्यम से हम जानेगे की Abua Awas Yojana 2024 List कैसे डाउनलोड करे और इसके साथ यह भी जानेगे की यदि आपने इस योजना के लिए पहले आवेदन किया था तो अब Abua Awas Yojana Application Status कैसे ट्रैक करे |

Abua Awas Yojana 2024

Abua Awas Yojana 2024 List by Name Pdf Download

Abua Awas Yojana के माध्यम से अब तक 31 लाख से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं | झारखण्ड अबुआ आवास योजना के तहत पहली क़िस्त में आवेदकों को कूल लागत का 15 प्रतिशत ही दिया जायेगा | Abua Awas Yojana से जुडी समस्त जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, लिस्ट में नाम कैसे देखें, आवश्यक दस्तावेज क्या चाहिए, अधिकारिक वेबसाइट कौन सी है, योजना के क्या लाभ है, इसके अलावा योजना के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए आदि के बारे में बताया गया है | फिर भी यदि आप कुछ जानना चाहते है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हमारी टीम द्वारा आपकी पूरी हेल्प की जाएगी | निचे दी गई लिंक के माध्यम से आप नाम वाइज Abua Awas Yojana 2024 List की Pdf Download कर सकते है |

Yojana NameAbua Awas Yojana
Start byमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
राशि2 लाख तक
Installment30 हजार रूपये
पेमेंट चेक मोडऑनलाइन
Stateझारखंड
Official Websitehttps://aay.jharkhand.gov.in/

Abua Awas Yojana की District Wise List कैसे देखें

निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप Abua Awas Yojana की District Wise List देख सकते है | इसके लिए आपको लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद अपने जिले का चयन करना है | ओर यहाँ से आप लिस्ट डाउनलोड कर सकते है | और इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते है की आपका इस योजना में चयन हुआ है या नहीं | इसके अलावा यदि आपने इसके लिए आवेदन किया था तो आप अपने फॉर्म का स्टेटस भी देख सकते है |

अबुआ आवास योजना के लाभ

  • Abua Awas Yojana के तहत तीन कमरों वाला पक्का मकान उपलब्ध करवाया जायेगा |
  • 3 कमरों के साथ किचेन, टॉयलेट आदि सुविधाएँ दी जाएगी |
  • मकान बनाने के लिए 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी |
  • सहायता राशि का भुगतान कूल 5 किस्तों में किया जायेगा |
  • योजना के तहत दी जाने वाली राशी को आवेदक के बैंक खाते में भेजा जायेगा |
  • आगामी 3 साल में कूल 8 लाख आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

Abua Awas Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक झारखण्ड का मूल निवासी होना जरुरी है |
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा पीएम आवास योजना या बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना या इंदिरा आवास योजना का लाभ ना लिया हो |
  • लाभार्थी परिवार कच्चे मकान में रहता हो या फिर बेघर हो या निराश्रित परिवार हो या विशेष रूप से कमज़ोर जनजाति समूह (पीवीटीजी) से सम्बंधित हो या प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ हो या फिर कानूनी तौर से रिहा किया गए बंधुआ मजदूर हो |

Abua Awas Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता

अबुआ आवास योजना की MIS Report कैसे देखे?

अबुआ आवास योजना की MIS Report देखने के लिए आप aay.jharkhand.gov.in/page/MISReport पेज का उपयोग कर सकते है | जिसका लिंक निचे दिया गया है | यहाँ से आप जिले के अनुसार कूल आवेदन, पात्र और अपात्र लाभार्थीयो की संख्या देख सकते है।

Abua Awas Yojana Application Status कैसे देखे?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले “आपकी सरकार, आपके द्वार” की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • जिसका लिंक निचे दिया गया है, आप इस लिंक पर क्लिक करके भी आ सकते है |
  • इसके बाद आपको Track Application वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • फिर आपको Anknowledgement Number और Mobile No. की सहायता से Application Status चेक करना है |
  • इस प्रकार आपके सामने स्क्रीनपर अबुआ आवास योजना का स्टेटस दिख जायेगा |

Abua Awas Yojana List में अपना नाम कैसे देखे?

  • Abua Awas Yojana में जितने भी आवेदन प्राप्त होंगे उन सभी के दस्तावेजों की जाँच की जाएगी |
  • उनमे से पात्र और अपात्र आवेदकों के फॉर्म को अलग-अलग किया जायेगा |
  • इसके बाद आपको योजना का Anknowledgemnet Number मिल जायेगा |
  • इसके बाद आप इस Number का उसे करके अपना Application Track कर सकते है।

Important Links

Official Websitehttps://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/
AAY Portalhttps://aay.jharkhand.gov.in/
Track Applicationhttps://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/#/searchApplication
Abua Awash Yojna Data Entry & Verification Reporthttps://aay.jharkhand.gov.in/page/MISReport.aspx
सरकारी योजनाओ की जानकारी हिंदी मेंयहाँ देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top