Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Apply Link, Documents, Benefits किसानों को मिलेगा ₹20000 जाने आवेदन प्रक्रिया

बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana चलाई गई है | इस योजना के माध्यम से फसल में होने वाले आकस्मिक नुकसान की भरपाई की जाती है | योजना के माध्यम से फसल खराब होने पर बिहार राज्य सरकार द्वारा 20% से कम फसल ख़राब होने पर 7500 रुपये प्रति हेक्टेयर के और 20% से अधिक फसल खराब होने पर 10000 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिए जाते है | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana का लाभ रैयत, गैर रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान ले सकते हैं। यदि आप भी जानना चाहते है की Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana क्या है, इसका Apply Link कौन सा है, कौन-कौन से Documents चाहिए, योजना के क्या Benefits है | इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जानेगे | इसके लिए लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़े |

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Apply Link & Documents

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 का Apply Link निचे दिया गया है | आप इस लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन करने से जुड़े सभी जरुरी Documents की लिस्ट निचे दी गई है | योजना के माध्यम से एक किसान को अधिकतम 2 हेक्टेयर के ही पैसे दिए जाते है | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana का लाभ लेने के लिए सहकारिता विभाग (बिहार सरकार) के आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/cooperative के माध्‍यम से ऑनलाईन आवेदन करना होगा | यदि राज्य के किसानो के खेत की फसल प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा पड़ना आदि के कारण बर्बाद हो जाती है तो सरकार द्वारा Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जाती है | Bihar Fasal Bima Yojana में रबि एवं खरीफ की फसल के अलावा सब्‍जी की फसल को भी शामिल किया गया हैं।

शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा
विभागसहकारिता विभाग (बिहार सरकार)
योजना का नामबिहार फसल सहायता योजना
फसल क्षति दर20% या उससे अधिक
Application ModeOnline
लाभार्थीबिहार राज्‍य के किसान
अंतिम तिथि31 अक्‍टूबर 2024
Official Websitestate.bihar.gov.in/cooperative

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Benefits & Eligibility

आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है | बिहार राज्य फसल सहायता योजना सहकारिता विभाग द्वारा चलाई गई है | Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के लिए आप फ्री में आवेदन कर सकते है | इसमें आप एक फसल से ज्यादा फसलो का चुनाव कर सकते है | नगर पंचायत और नगर परिषद् के किसान भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | योजना के तहत अधिसूचित फसलो में धान, मक्‍का, सोयाबीन, आलू, बैगन, टमाटर और गोभी इत्‍यादि शामिल है। Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के लिए कृषि विभाग के डी.बी.टी. पोर्टल से आवेदन कर सकेंगे। योजना के लिए आवेदन करने हेतु किसानों को फसल एवं बुआई के रकबा की जानकारी देनी होगी | योजना का लाभ DBT के माध्यम से आधार लिंक्ड बैंक खाता में सहायता राशि का भुगतान किया जायेगा |

  • 20% तक फसल नुकसान पर: ₹7,500 प्रति हेक्टेयर, अधिकतम ₹15,000
  • 20% से अधिक नुकसान पर: ₹10,000 प्रति हेक्टेयर, अधिकतम ₹20,000
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana

सरकार की अन्य योजना:

  • 👉कुट्टी मशीन खरीदने पर सरकार देगी सब्सिडी – Link
  • 👉किसानों को सरकार देगी तारबंदी के लिये पैसे – Link
  • 👉खेत तलाई योजना से मिलेगे ₹1,35,000 रुपये – Link
  • 👉सिचाई पाइप लाइन योजना – Link

How to Apply Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Application Form?

  • Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा |
  • अब आपको ऑनलाइन अप्लाई करने वाले लिंक पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • फिर आपको इस फॉर्म को सही से पूरा भरना होगा |
  • इसके बाद सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है |
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • इस तरह से आप योजना के लिए आवेदन कर पायेगे |

Important Links

Official Websitehttps://esahkari.bih.nic.in/coop/MIS/Default.aspx
अन्य सरकारी योजनाओ के बारे में जानेयहाँ देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top