Bijli Bill New Rule: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी | सरकार ने लागू किये बिजली उपभोग्ता के लिए नए नियम | बिजली बिल के टेंशन से सबको मिलने जा रही है मुक्ति | अब किसी के भी घर पर बिजली का बिल नहीं आएगा | अगर आप सोच रहे है की बिजली का बिल क्यों नहीं आएगा? क्या अब से मुफ्त में मिलेगी बिजली? आपके सभी सवालों के जवाब यहाँ उपलब्ध है |
पुराने नियमो के अनुसार बिजली विभाग पहले उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग लेते थे उसके बाद सभी को मीटर रीडिंग के अनुसार बिजली का बिल भेजते थे | और उपभोग्ता इस बिल का ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान करते थे | इस पूरी प्रक्रिया से विभाग के कर्मचारियों और आम जनता दोनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था | लेकिन नए नियमानुसार अब यह पूरी प्रक्रिया एकदम सरल हो चुकी है |
पहले पैसे दो फिर बिजली लो
सरकार के आदेशानुसार बिजली विभाग अब सभी के घर पर नया मीटर लगाएगी | इस मीटर को स्मार्ट मीटर के नाम से जाना जाता है जो की पूरी तरह से प्रीपेड होगा | यानि की जिस तरह से हम अपने मोबाइल पर पहले रिचार्ज करवाते है उसके बाद इन्टरनेट व कॉल करने के उपयोग में लेते है | ठीक उसी प्रकार स्मार्ट मीटर में पहले रिचार्ज करवाना होगा | उसके बाद बिजली उपयोग में ले सकेंगे |
क्यों लागू हुए ये नए नियम
बिजली कंपनियां, बिजली चोरी करने वाले व बिजली बिल न भरने वालो से बहुत परेशान थी | इसलिए बिजली कंपनियों ने इन समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए प्रीपेड बिजली मीटर का सहारा लिया | इन स्मार्ट मीटर से कोई भी बिजली चोरी नहीं कर सकेगा | और जो रिचार्ज करवाएंगे उसको बिजली मिलेगी, अन्यथा नहीं मिलेगी |