CA Ke Bina ITR File Kaise Kare. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल लगाने की लास्ट डेट 31 जुलाई है | और अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं की है तो इस आखिरी तारीख से पहले-पहले आईटीआर फाइल कर देवे | अन्यथा बाद में अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा | इसलिए आज ही आप अपना आईटीआर फाइल करे |
आयकर विभाग ने पिछले कुछ समय से इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रोसेस को बहुत ही आसान बनाया है | देखा जाए तो रिटर्न भरना पहले से भी बहुत आसान हो गया है | अगर आपको कोई CA या एक्सपर्ट नहीं मिल रहा है तो आप CA के बिना आईटीआर फाइल कर सकते है | इसके लिए हमने निचे बहुत ही आसान व सरल तरीका बताया है |
CA के बिना आईटीआर फाइल कैसे करे
- ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट के पोर्टल पर लॉगिन करें |
- e-File मेन्यू पर जाएं और Income Tax Return को सलेक्ट करें |
- अपनी इनकम के आधार पर ITR फॉर्म चुनें |
- यदि आपके पास फॉर्म 16 है तो ITR-1 या ITR-2) चुनें |
- एसेसमेंट ईयर (AY) 2023-24 चुनें |
- फॉर्म में दर्ज सभी डेटा को सत्यापित करें और सबमिट करें |
- सबमिट करने के बाद, आधार ओटीपी या अन्य उपलब्ध विकल्पों का उपयोग करके अपने रिटर्न को ई-वेरीफाई करें |
- अपना रिटर्न अपलोड करें और वेरीफाई करें |