भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी व सबसे ज्यादा पॉलिसी देने वाली कंपनी है | देशभर में करोड़ों LIC पॉलिसीधारक हैं | LIC ने अपने पॉलिसीधारकों को सलाह देते हुए बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी से सावधान किया है | क्योकि कुछ कंपनियां पॉलिसीधारकों को झांसा देकर उनकी पॉलिसी खरीद रही है |
देशभर के करोडो एलआईसी पॉलिसीधारको को भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक जरूरी चेतावनी जारी कर सावधान किया है | रिपोर्ट्स सामने आने के बाद पॉलिसी होल्डर्स को सतर्क किया है की कुछ कंपनियां पॉलिसी सरेंडर करने के नाम पर एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स से पॉलिसी हासिल करना चाहती हैं |
LIC ने धोखाधड़ी से किया सावधान
एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों के हित में बयान जारी करते हुए कहा, “एलआईसी ऐसी किसी यूनिट, या संस्थाओं द्वारा पेश किए जा रहे प्रोडक्ट्स और/या सर्विसेज से संबद्ध नहीं है. एलआईसी के पूर्व कर्मचारियों/कार्मिकों द्वारा दिया गया कोई भी बयान ऐसे व्यक्तियों के लिए व्यक्तिगत है. इस संबंध में हम किसी भी जिम्मेदारी या दायित्व से इनकार करते हैं.”
“हम सभी पॉलिसीधारकों से आग्रह करते हैं कि वे अपनी पॉलिसी पर कोई भी निर्णय लेने से पहले पूरी सावधानी बरतें, जिससे उनकी वित्तीय सुरक्षा और उनके परिवार के लिए जोखिम कवर खतरे में पड़ सकता है. किसी भी ऑफर का जवाब देने से पहले, कृपया हमारी शाखाओं में किसी भी एलआईसी अधिकारी से परामर्श लें.”