HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2024-25 Apply Link, Last Date, Eligibility, Award, Selection Process एचडीएफसी छात्रवृत्ति

HDFC Bank एक नई स्कॉलरशिप लेकर आया है | HDFC Bank Parivartan Scholarship उन विद्यार्थीयो के लिए है जो स्कूल में पढ़ रहे है या फिर यूजी / पीजी कर रहे है | अन्य किसी कोर्स में एडमिशन ले रखा है | बता दे की इस योजना से 75,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते है | इस लेख के माध्यम से हम जानेगे की HDFC Bank Parivartan ECSS Programme क्या है | इसके लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है, आवेदन करने का लिंक कौन सा है, आवेदन की अंतिम तिथि क्या है, साथ ही यह भी जानेगे की HDFC Bank Parivartan Scholarship का फॉर्म भरने के लिए क्या योग्यता चाहिए | स्कॉलरशिप में कितना क्या अवार्ड मिलेगा, क्या लाभ मिलेगा और साथ ही यह भी जानेगे की इसका Selection Process क्या है | इसके लिए इस लेख को पूरा और सही से जरुर पढ़े |

HDFC Bank Parivartan ECSS Programme

HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2024-25 Apply Link & Last Date

आप HDFC Bank Parivartan Scholarship 2024-25 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है | इसके लिए आप निचे दिए गए आवेदन लिंक का प्रयोग कर सकते है | और साथ ही निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके HDFC Bank Parivartan Scholarship 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन करने के सभी स्टेप्स निचे दिए गए है | आवेदन करने की अंतिम तिथि 30th October 2024 है | जहा आप इस तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2024-25 से जुडी समस्त जानकारी यहा निचे दी गई है फिर भी यदि आप कुछ पूछना चाहते है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है |

Scholarship NameHDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2024-25
Provider NameHDFC Bank
EligibilityClass 1 to 12
Diploma,  ITI, Polytechnic
UG
PG
AwardUp to INR 75,000
Last Date to Apply30 Oct. 2024
Application ModeOnline
Academic Session2024-2025

HDFC Bank Parivartan ECSS Programme 2024-2025 Eligibility, Award & Selection Process

स्कूली छात्रों के लिए HDFC Bank Parivartan ECSS Programme 2024-25

  • पात्रता :
  • छात्र कक्षा 1 से 12 तक किसी भी कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए |
  • या डिप्लोमा, आईटीआई और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होना चाहिए |
  • पिछली कक्षा कम से कम 55% अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए।
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • लाभ :
  • कक्षा 1 से 6 तक : 15,000 रुपये
  • कक्षा 7 से 12, डिप्लोमा, आईटीआई और पॉलिटेक्निक के लिए: 18,000 रुपये
  • दस्तावेज़ :
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • पहचान प्रमाण
  • चालू वर्ष का प्रवेश प्रमाण
  • आवेदक की बैंक पासबुक/रद्द चेक
  • आय प्रमाण
  • शपथ पत्र

स्नातक छात्रों के लिए HDFC Bank Parivartan ECSS Programme 2024-25

  • पात्रता :
  • मान्यता प्राप्त कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम (बी.कॉम., बी.एससी., बीए, बीसीए, बी.टेक., एमबीबीएस, एलएलबी, बीआर्क., नर्सिंग आदि) में अध्धयन |
  • पिछली परीक्षा कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम या उसके बराबर हो।
  • केवल भारतीय नागरिकों को।
  • लाभ :
  • सामान्य स्नातक के लिए: 30,000 रुपये
  • व्यावसायिक स्नातक के लिए: 50,000 रुपये
  • दस्तावेज़ :
  • पासपोर्ट फोटो
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • पहचान प्रमाण
  • चालू वर्ष का प्रवेश प्रमाण
  • आवेदक की बैंक पासबुक/रद्द चेक
  • आय प्रमाण
  • शपथ पत्र

स्नातकोत्तर छात्रों के लिए HDFC Bank Parivartan ECSS Programme 2024-25

  • पात्रता :
  • मान्यता प्राप्त कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम करना चाहिए।
  • पिछली परीक्षा में कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
  • परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए।
  • केवल भारतीय नागरिकों के लिए
  • लाभ :
  • सामान्य स्नातकोत्तर के लिए: 35,000 रुपये
  • व्यावसायिक स्नातकोत्तर के लिए: 75,000 रुपये
  • दस्तावेज़ :
  • पासपोर्ट फोटो
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • पहचान प्रमाण
  • चालू वर्ष का प्रवेश प्रमाण
  • आवेदक की बैंक पासबुक/रद्द चेक
  • आय प्रमाण
  • शपथ पत्र

How to Apply For HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2024-25 Online?

  • इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका सीधा लिंक निचे दिया गया है |
  • इसके बाद आपको सबसे पहले Register वाले बटन पर क्लिक करना होगा |
  • यहाँ सभी जानकारी भरने के बाद आपका रजिस्ट्रैशन हो जायेगा |
  • फिर आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना है |
  • लॉग इन के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा |
  • फिर HDFC Bank Parivartan Scholarship के फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही से भरनी है |
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद सभी दस्तावेजो को अपलोड कर देना है |
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • और भरे गए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लेना है |

Important Links

Official Websitehttps://www.hdfcbankecss.com/
सरकारी योजनाओ के बारे में अधिक जानेClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top