How to Create ABHA ID in NCD Portal Online ABHA Card Kaise Banaye 2024 जाने आभा कार्ड के फायदे

भारत सरकार द्वारा एक नया स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा है जिसे आभा कार्ड के नाम से जाना जाता है | यह आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लॉन्च किया गया है | यदि आप भी अपनी बीमारी से जुड़े पुराने डॉक्यूमेंट्स को संभालते-संभालते परेशान हो चुके हैं तो आपको भी यह कार्ड बनवा लेना चाहिए | इससे आपको अस्पताल से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा | कार्ड की सहायता से आप आज से 5-10 साल बाद यह जान सकेगे की आप कौन से बीमारी के लिए कौन-कौन सी दवाई खा चुके है | यदि आप भी जानना चाहते है की ABHA ID क्या है, इसे NCD Portal से Online कैसे बनाये | इस कार्ड के क्या फायदे है, ABHA Card बनाने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए, आवेदन कहा से करे, क्या पात्रता होनी चाहिए | तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़े |

How to Create ABHA ID

Create ABHA ID in NCD Portal Online

जिस तरह से आपको आधार कार्ड बनवाने पर कुछ अंको के नंबर जारी किया जाते है ठीक उसी तरह से ही आभा कार्ड हेल्थ आईडी बनाने पर भी आपको 14 अंकों का नंबर मिलता है | ABHA ID में आपकी सेहत से जुडी पूरी जानकारी होती है | इसमें आपके सभी मेडिकल रिकॉर्ड रहते है जैसे आपने कौन-कौन सी दवाई ली, आपके कौन-कौन से टेस्ट हुए है | आभा कार्ड बनाने के लिए आप विभिन्न तरीकों का उपयोग कर सकते है जैसे वेबसाइट, मोबाइल ऐप या अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के जरिए | आभा कार्ड बनाने से जुडी सभी स्टेप्स निचे दी गई है | आप निचे दी गई ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक के माध्यम से इस कार्ड को बनवा सकते है |

ABHA Card Kaise Banaye 2024 Documents List, Benefits

कोरोना महामारी आने के बाद स्वस्थ रहने के लिए नियमित जांच करवाना, अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड का डाटा सुरक्षित रखना जरुरी है | इसी के लिए आभा कार्ड बनाया गया है | जिसमे स्वास्थ्य रिकॉर्ड को स्टोर करने और किसी भी समय एक्सेस करने का सर्वोत्तम तरीका है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता का कार्ड एक 14-अंकीय स्वास्थ्य आईडी है | ABHA Card के Benefits की बात करे तो इसमें डॉक्टर के पास जाने पर आपको अपनी बीमारी से जुड़े पुराने डॉक्यूमेंट्स को लेकर नहीं जाना पड़ेगा | सभी पुराने मेडिकल दस्तावेज इसी कार्ड में अपलोड रहेगे | डॉक्टर को भी आपकी सभी मेडिकल जानकारी एक क्लिक में मिल जाएगी | इसमें पुराने इलाज का भी पता चल जायेगा की आपने कौन सी दवाई खाई थी और कौन से टेस्ट करवाए थे | आप अपनी सभी मेडिकल से जुडी जानकारी को पीएचआर ऐप के जरिए देख पायेगे | इसमें आप अपने ब्लड टेस्ट और दवाओं के रिकॉर्ड्स को भी देख सकते है | ABHA कार्ड में आप अपनी हेल्थ बीमा पॉलिसी को भी जोड़ सकते है | इसके साथ कैशलेस हॉस्पिटल में भी भर्ती होने का मौका मिलेगा |

Abha Card के माध्यम से आपको अपनी किसी भी पुरानी बीमारी और दवाइयां की जानकारी डॉक्टर के साथ सांझा कर सकते हैं | चिकित्सा सहायता हेतु आपको अपना आभा कार्ड भी साथ लेकर जाने की जरुरत नहीं है | केवल आपको आभा नंबर की ही जरुरत पड़ेगी |

Abha कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो)
  • ड्राइविंग लाइसेंस

यह भी जाने:

  • 👉Free Tablet Yojana फ्री में टैबलेट दे रही सरकार – Link
  • 👉सिर्फ 1 मिनट मे मोबाइल पर चेक करे ई-श्रम कार्ड का बैलेंस – Link
  • 👉छात्रा स्कूटी योजना शुरू – सरकार दे रही फ्री में स्कूटी – Link
  • 👉सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी एक जगह पाए – Link
  • 👉सरकार दे रही 1 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के – Link

How to Create ABHA ID in NCD Portal Online?

  • ABHA ID कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • जिसका लिंक निचे एक टेबल में दिया गया है आप निचे दिए गए लिंक का भी उपयोग कर सकते है |
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर ‘Create ABHA Number’ का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • आपको इस पर क्लिक करना है |
  • फिर इसके बाद में यहाँ आपके सामने 2 आप्शन दिखाई देंगे |
  • जिसमे आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस का आप्शन होगा |
  • इन में से आपको अपनी सुविधा के अनुसार एक आप्शन चुनना है |
  • और फिर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • अब यदि आपने आधार कार्ड का आप्शन चुना है तो आपको अपने आई डी के नंबर डालने है और इसके बाद इसे otp के माध्यम से सत्यापित करना है |
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने ABHA कार्ड हेतु आवेदन करने का आप्शन खुल जायेगा |
  • अब आपको आवेदन फॉर्म को सही से भरना है |
  • इसके बाद में डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है |
  • फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • इसके बाद तुरंत आपका आभा कार्ड बन जायेगा |
  • फिर आपको इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लेना है |

Important Links

Official Websitehttps://abha.abdm.gov.in/abha/v3/
अन्य सरकारी योजनाओ की जानकारीयहाँ देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top