ICICI Pru Signature Insurance Plan एक लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। यदि पालिसी के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो यह इंश्योरेंस प्लान उस व्यक्ति के परिवार को सुरक्षित करने के लिए जीवन बीमा प्रदान करता है | ICICI Bank Pru Signature Insurance Plan में आप अपनी जरुरत के अनुसार निवेश कर सकते है | ICICI Signature Insurance Plan की मुख्य विशेषताएं निचे दी गई है | इस प्लान में कितना इन्वेस्ट करने पर कितना रिटर्न मिलेगा यह भी बताया गया है | साथ ही ICICI Pru Signature Insurance Plan के चार्जेज के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है | ICICI Prudential Life Insurance प्लान ICICI Bank और Prudential Corporation Holdings द्वारा चलाया गया है |
आईसीआईसीआई प्रू यूलिप सिग्नेचर प्लान की पूरी जानकारी
यदि आप आईसीआईसीआई प्रू यूलिप सिग्नेचर प्लान से जुडी कोई भी जानकारी जानना चाहते है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हमारी टीम द्वारा आपकी पूरी सहायता की जाएगी | यह एक विशेष प्रकार की बचत योजना है | इसमें निवेशको को फंड से जुडे अनेक प्रकार के प्लान बताये जाते है | यदि आप पुरे जीवन वाला विकल्प चुनते है तो आप इस पालिसी के तहत 99 वर्ष की आयु तक इस योजना का लाभ ले सकते है | संपूर्ण पॉलिसी अवधि के लिए जीवन बीमा कवर किया जाता है | इसमें बिना किसी कटोती के पूरा प्रीमियम आपकी पसंद के फंडो में डाला जाता है | यदि आप इस पालिसी से नियमित रूप से Money निकालना चाहते है तो उसके लिए भी एक व्यवस्थित निकासी प्रणाली है |
ICICI Pru Signature Insurance Plan Death Benefit : यदि इस पालिसी के दौरान व्यक्ति की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को Death Benefit दिया जाता है | जिसमे A या B या C में जो ज्यादा होता है वह दिया जाता है |
- A = Sum Assured, including Top-up Sum Assured (if any)
- B = Minimum Death Benefit
- C = Fund Value, including the Top-up Fund Value (if any)
ICICI Pru Signature Insurance Plan के लिए पात्रता और मापदंड
Minimum Entry Age | 0 Years |
Maximum Entry Age | 60 Years |
Minimum Policy terms | 10- 30 Years |
Maximum Policy terms | Whole Life {Policy Term will be equal to (99-Age) at entry} |
Payment Mode | Yearly, Half-Yearly and Monthly |
Age at Maturity (For policies other than Whole Life) | Minimum maturity age: 18 years Maximum maturity age: 75 years |
Age at Maturity (For Whole Life option) | Maturity age: 99 years |
ICICI Pru Signature Insurance Plan के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- पहचान प्रमाण (ID Proof) के लिए पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र या कोई अन्य।
- पता के प्रमाण हेतु (Address Proof) आपके पास पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र या कोई अन्य दस्तावेज।
Official Website | www.iciciprulife.com |
सरकारी योजनाओ के बारे में अधिक जाने | क्लिक करे |