ITR Refund Status Kaise Check Kare. अगर आप वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर चुके हैं | और अभी तक आपको आईटीआर रिफंड नहीं मिला है तो आप इस लेख की सहायता से जान सकते है की आपके आईटीआर रिफंड का स्टेटस कया है (अपनी आईटीआर स्थिति कैसे जानें)? यानि की आईटीआर रिफंड आ गया हैं नहीं?
आईटीआर फाइलिंग करने के बाद आयकरदाता को जब तक रिफंड नहीं मिल जाता तब तक उन्हें टेंशन रहती है की अभी तक आईटीआर रिफंड क्यों नही मिला (Itr refund status kaise check kare online)?, आईटीआर रिफंड का स्टेटस कया है? आईटीआर रिफंड होने में इतनी देरी क्यों लग रही है?. लेकिन अब आपको आईटीआर रिफंड की जानकारी के लिए इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं है | क्योकि हम आपको यहाँ एक ऐसा तरीका बता रहे है जिसे फॉलो कर आप आसानी से अपने आईटीआर रिफंड का स्टेटस चेक कर सकते है?
ऐसे करें चेक इनकम टैक्स रिफंड आया कि नहीं (ITR Status Check by Acknowledgement Number)
अगर आप चेक करना चाहते है की आईटीआर रिफंड आया है या नहीं (Itr refund status kaise check kare aadhar card) तो इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाए | होम पेज पर Income Tax Return (ITR) Status लिंक पर क्लिक करें | यहा यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके लॉग-इन करें |
आईडी लॉग-इन होने के बाद स्क्रीन पर इनकम टैक्स रिटर्न (E filing refund status login) फॉर्म शो होगा | इसके नीचे ड्रॉप-डाउन लिस्ट से ऑप्शन पर क्लिक करें और आईटीआर पर सेलेक्ट करें | अब आपको असेसमेंट ईयर दर्ज करके सबमिट करना है | इसके बाद रिफंड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको ITR Acknowledgment Number पर क्लिक करना है | यहाँ आपको आईटीआर रिफंड का स्टेटस शो हो जाएगा | जिसमे आप देख सकते है की आपका आईटीआर रिफंड आ गया है या नहीं |