Janani Suraksha Yojana 2024 Apply Online, Benefits, Documents List, Eligibility, Form Link 1400 रुपये का मातृत्व लाभ मिलेगा

Janani Suraksha Yojana (JSY) की शुरुआत भारत सरकार द्वारा गरीब गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गई है | योजना का मुख्य उदेश्य संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना और इसी के साथ मातृ और नवजात मृत्यु दर को कम करने से भी है | योजना की शुरुआत 12 अप्रैल 2005 को शुरू की गई थी | योजना के माध्यम से मिली हुई राशी का उपयोग प्रसव और प्रसव के बाद की देखभाल के लिए काम में ले सकते है | यदि आप भी जानना चाहते है की Janani Suraksha Yojana क्या है, इसके लिए Online अप्लाई कैसे करे, योजना के Benefits क्या है, आवेदन के लिए कौन-कौन से Documents चाहिए, क्या Eligibility होनी चाहिए, Form Link कौन सा है | इसके लिए लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़े |

Janani Suraksha Yojana

Janani Suraksha Yojana 2024 Apply Online

Janani Suraksha Yojana के लिए Online Apply करने के लिए निचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते है | आपको बता दे की Janani Suraksha Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है | आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है | कुछ राज्य ऐसे है जिनमे हॉस्पिटल में कम प्रसव होते है जिसके कारण मातृ और नवजात मृत्यु दर को कम करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है | ताकि संस्थागत प्रसव दर बढ़ सके | संस्थागत प्रसव दर कम वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, राजस्थान, उड़ीसा और जम्मू-कश्मीर शामिल है |

Janani Suraksha Yojana के लिए पात्रता

एलपीएससरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, जैसे उपकेंद्र (एससी)/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी)/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)/प्रथम रेफरल इकाई (एफआरयू)/जिला या राज्य अस्पतालों के सामान्य वार्डों में प्रसव कराने वाली सभी गर्भवती महिलाएं
एचपीएससभी बीपीएल/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) महिलाएं जो सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, जैसे एससी/पीएचसी/सीएचसी/एफआरयू/जिला या राज्य अस्पताल के सामान्य वार्ड में प्रसव कराती हैं।
एलपीएस और एचपीएसमान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में बीपीएल/एससी/एसटी महिलाएं

Janani Suraksha Yojana के माध्यम से मिलने वाला लाभ

वर्ग ग्रामीण क्षेत्र   कुल शहरी इलाका  कुल
 माँ का पैकेजआशा पैकेज माँ का पैकेजआशा पैकेज(राशि रु. में)
एलपीएस1400600200010004001400
एचपीएस70060013006004001000

Janani Suraksha Yojana हेतु आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • BPL कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST के लिए)
  • गर्भावस्था की पुष्टि करने वाले दस्तावेज
  • बैंक खाता विवरण
  • प्रसव के बाद अस्पताल द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Janani Suraksha Yojana 2024 Benefits

Janani Suraksha Yojana एक मातृत्व लाभ योजना है जिसमे गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल में प्रसव करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिससे सुरक्षित प्रसव हो सके | संस्थागत प्रसव कराने पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 रुपये जबकि शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रूपये दिए जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने हेतु ₹600 और शहरी क्षेत्र के लिए ₹400 प्रोत्साहन राशि दी जाती है | इसके अलावा बच्चे के 5 साल तक का होने तक निःशुल्क टीकाकरण भी किया जाता है |

सरकार की अन्य योजना:

  • 👉कुट्टी मशीन खरीदने पर सरकार देगी सब्सिडी – Link
  • 👉किसानों को सरकार देगी तारबंदी के लिये पैसे – Link
  • 👉खेत तलाई योजना से मिलेगे ₹1,35,000 रुपये – Link
  • 👉सिचाई पाइप लाइन योजना – Link

Janani Suraksha Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • जिसका लिंक निचे दिया गया है |
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना है |
  • फिर आपको आईडी और पासवर्ड बनाने है |
  • इसके बाद पोर्टल में लॉग इन करना है |
  • अब आपको योजना का आवेदन फॉर्म भरना है |
  • आवेदन फॉर्म को पूरा और ध्यान से पढ़े |
  • इसके बाद में सभी जरुरी दस्तावेजो को अपलोड कर देना है |
  • और अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • इस तरह आप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Important Links

Official Websitehttps://nhm.gov.in
योजना के बारे में पूरी जानकारीPdf डाउनलोड
अन्य सरकारी योजनाओ की जानकारी पाएयहाँ देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top