Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 Payment Status Online 1st Kist Release Date महाराष्ट्र सरकार इस दिन देगी महिलाओं को 1500 रुपये की पहली किस्त

महाराष्ट्र सरकार ने एक नई योजना (Scheme) की शुरुवात की थी जिसे Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 के नाम से जाना गया | इस योजना में राज्य की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने और अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा हर महीने 1500 रुपये सीधे बैंक खाते (Rs. 1500/- Transfer in Bank Account) में जमा किये जायेगे | इस योजना के लिए 21 से 65 वर्ष की आयु की विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को पात्र माना गया है | यदि आपने भी इस योजना (Schema) के लिए आवेदन (Apply) किया था और अब आप इंतज़ार कर रहे है की Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 Payment Status Online कैसे देखे | या फिर माझी लड़की बहिन योजना की पहली क़िस्त कब आएगी (1st Installment Release Date), और पहली क़िस्त में कितने रुपये आयेगे |

Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 की 1st क़िस्त कब आएगी

Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 के माध्यम से 1st Kist की राशी, आवेदन जमा करने की तिथि के आधार पर खातो में डाली जाएगी | बता दे की इस योजना के तहत धन राशी महिलाओ के बैंक खाते में (Ladies Bank Account) सीधी भेजी (Direct Transfer) जाएगी | इस योजना (Scheme) का लाभ पाने के लिए पहेले आयु सीमा (Age Limit) 60 वर्ष थी | जिसे अब बढाकर 65 वर्ष कर दिया गया है | इस योजना के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू हुए थे | जहा आप ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) माध्यम से आवेदन कर सकते है |

योजना का नाम (Scheme Name)माझी लड़की बहिन योजना (Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana)
राज्य (State)महाराष्ट्र (Maharashtra)
शुरुवात की गईमहाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा
पहली क़िस्त जारी की जाएगी (1st Kist Release Date)आवेदन जमा करने की तिथि के आधार
1st क़िस्त में कितने रुपये मिलेगे (1st Installment Total Amount)1500 रूपये (1500 Rupees)
राशी भुगतान का माध्यम ऑनलाइन
लाभार्थीराज्य की गरीब महिलाये
विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग महाराष्ट्र

Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 पहली क़िस्त में कितने रुपये मिलेगे

बता दे की Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 के माध्यम से पहली क़िस्त में कूल 1500 रूपये (1st Installment 1500/- Rupees) रुपये हर महिला के बैंक खाते में ट्रान्सफर (Transfer in Bank Account) किये जायेगे | सभी पात्र महिलाओ को 1500 रुपये की पहली क़िस्त सीधे उनके बैंक खाते में मिल जायेगे | जिन महिलाओ द्वारा इस योजना के लिए आवेदन अगस्त माह में भरे जायेगे उन्हें पहली क़िस्त सितम्बर में मिलेगी |

माझी लड़की बहिन योजना में वे सभी महिलाये शामिल है जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है | इसके अलावा विवाहित, तलाकशुदा, परित्यक्त या निराश्रित महिलाएँ जिनकी आयु 21 से 65 वर्ष के (Age Limit For Scheme) बिच है | यदि आप संजय गांधी निराधार योजना या किसी अन्य समान योजना के तहत पहले से ही 1500 रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर रहे है तो आप माझी लड़की बहिन योजना का लाभ नहीं ले सकते है |

यदि आपने भी Majhi Ladki Bahin Yojana के लिए आवेदन किया था और जानना चाहते है की इस योजना की पहली क़िस्त आपको मिली है या नहीं तो आप नारी शक्ति दूत ऐप (Naari Sakti Doot Apps) के माध्यम से देख सकते है | इस एप्प और इनस्टॉल करके आप इस योजना की लाभार्थी सूची (List) देख सकते है | यदि आपका नाम लाभार्थी सूची में नहीं है और आप इस योजना से जुड़े सभी मापदंड पूरे करते है और आपने सभी जरुरी दस्तावेज भी जमा कर दिए है तो आपको हेल्पलाइन नंबरों (Helpline Number) पर संपर्क करने की आवश्यकता है |

How to Check Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 List Online ?

  • लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहेले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से “नारी शक्ति दूत ऐप” (Naari Sakti Doot Apps) इनस्टॉल करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) डालकर otp के माध्यम से लॉग इन करना होगा |
  • फिर आपको योजनाओ में से “माझी लड़की बहिन योजना” को चुनना है |
  • और अपने नाम, ईमेल आईडी (Email Id), जिले को चुनना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है |
  • यहाँ आपको “लाभार्थी सूची देखें” वाले लिंक पर क्लिक करना है |
  • फिर आपको सूचि में अपना नाम चेक करना है की आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं |

महाराष्ट्र माझी लड़की बहिन योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • योजना के लिए आवेदन करने हेतु आप सरकार द्वारा जारी किये गए एप्प का उपयोग कर सकते है |
  • जिसे नारी शक्ति दूत ऐप के नाम से चलाया गया है |
  • योजना के लिए आप घर बैठे फ्री में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन (Online Apply) कर सकते है |
  • आवेदन करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं देना (Free Apply) है |
  • यदि आपके पास सभी दस्तावेज वैध है और आप इस योजना के मानदंडों को पूरा करते हैं तो आप इस योजना का लाभ अवश्य ले सकते है |

Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 Payment Status Online जानने के लिए या फिर 1st Kist Release Date से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप निचे कमेंट के माध्यम से अपने सवाल पूछ सकते है | हमारी टीम द्वारा आपकी पूरी सहायता की जाएगी | या फिर आप महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है |

Official Websiteladakibahin.maharashtra.gov.in
सरकारी योजनाओ के बारे में अधिक जानेClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top