Mahtari Vandana Yojana 8th Installment Release Date, Status महतारी वंदन योजना 8वीं किस्त सूची जारी नाम चेक करें

सभी पात्र महिलाओ के खाते में अब तक कूल 7 क़िस्त की राशी भेज दी गई है | अब इस महीने 8वी क़िस्त (Mahtari Vandana Yojana 8th Installment Kaise Check Kare) की राशी भेजनी है | आपको बता दे की महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana 2024) छतीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई थी | इस योजना में जिन भी महिलाओ ने आवेदन किया था उन सभी महिलाओ को इसका हर महीने लाभ मिल रहा है | इस योजना के जरिये सरकार द्वारा हर महीने महिलाओ के खातो मे 1000 रुपए की राशी भेजी जाती है | जिन भी महिलाओ को इस योजना का लाभ मिल रहा है | उन सभी को यह जानना जरुरी है की Mahtari Vandana Yojana की अगली क़िस्त कब आएगी | और क्या इस 8वी लिस्ट (Mahtari Vandana Yojana List 2024) में आपका भी नाम है | इस योजना की 8वी क़िस्त की कोई भी तिथि निर्धारित नही की गई है |

Mahtari Vandana Yojana

Mahtari Vandana Yojana 8th Kist Ki Rashi Kab Aayegi

यदि आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया था और अभी तक आपने कूल 7 क़िस्त ले ली है | अब आपको इंतज़ार है की 8वी क़िस्त कब आएगी | या फिर महतारी वंदन योजना की 8वी लिस्ट में किन-किन महिलाओ का नाम है | तो आपको यह लेख पूरा अन्त तक और सही से पढना चाहिए | महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana cg.state.gov.in) की शुरुआत छतीसगढ़ राज्य में वह के नए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा शुरू की गई थी | इस योजना के तहत सभी सभी विवाहित, विधवा और परित्यक्त महिलाओ को हर महीने 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी | और इस तरह से एक साल में कूल 12,000 रुपये (Mahtari Vandana Yojana Ke Paisa Kaise Check Kare Online) की सहायता की जाएगी | बता दे की जब यह योजना चलाई गई थी तब इस योजना के लिए आवेदन मांगे गए थे | लेकिन अभी महतारी वंदन योजना की आवेदन प्रक्रिया (Mahtari Vandana Yojana Login) को समाप्त कर दिया गया है |

PostMahtari Vandana Yojana 8th Installment
योजना का नाम महतारी वंदन योजना
महतारी वंदन योजना शुरू2024
सहायता राशीहर महीने 1 हज़ार रुपये
जरुरी दस्तावेजआधार कार्ड, मोबाइल नंबर
शुरू की गई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
ऑफिसियल वेबसाइट MahtariVandan.cgstate.gov.in

Mahtari Vandana Yojana 8th Kist Release Date

अब महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana 8th Installment Status) को लेकर एक नई खबर आ रही है की वे सभी अविवाहित महिलाऐ जो दिव्यांग है वे भी इस योजना का लाभ लेना चाहती है | अब छत्तीसगढ़ में प्रदेश की अविवाहित दिव्यांग महिलाओं ने विष्णुदेव साय सरकार से इस योजना (Mahtari Vandan cgstate gov in Login) के तहत हर महीने आर्थिक सहायता की मांग की है | क्योकि उनका कहना है की दिव्यांगता की वजह से उनका विवाह नहीं हो पा रहा है | उनका यह भी कहना है की योजना का लाभ (Mahtari Vandana Yojana 8th Kist Kab Aayegi) विवाहित महिलाओं को मिलता है और हमारा विवाह दिव्यांगता की वजह से नहीं हो रहा है |

“हम दिव्यांग है इस वजह से हमारी शादी नहीं हुई है. महतारी वंदन योजना शादी शुदा महिलाओं के लिए है. ऐसे में हम सरकार से मांग करती हैं कि हमें महतारी वंदन योजना का लाभ दें”: राम कुमारी पटेल, सदस्य, दिव्यंग सेवा संघ, छत्तीसगढ़

Mahtari Vandana योजना के उद्देश्य

  • महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना
  • महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना
  • परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना

Mahtari Vandana Yojana 8th Installment की सूची ऑनलाइन कैसे देखें?

  • सबसे पहेले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका सीधा लिंक निचे दिया गया है |
  • यहाँ होम पेज पर आपको अंतिम सूची के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • फिर आपके सामने नया पेज खुल जायेगा |
  • इसके बाद आपको अपनी तहसील, जिले, ब्लॉक, परियोजना, सेक्टर, गाँव और आंगनबाड़ी केंद्र का नाम दर्ज करना होगा।
  • फिर लाभार्थी सूची देखें वाले बटन पर क्लिक करे |
  • यदि इस सूचि में आपका नाम है तो तो आपको महतारी वंदन योजना की 8वी क़िस्त का लाभ मिल जायेगा |
Official Websitehttps://mahtarivandan.cgstate.gov.in
सरकारी योजनाओ के बारे में अधिक जानेClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top