Mukhyamantri Kanyadan Yojana: भारत सरकार बेटियों के पालन-पोषण से लेकर उच्च शिक्षा तक विभिन्न योजनाओ के तहत सब कुछ फ्री कर रखा है | लेकिन जब बेटियां अपनी पढाई पूरी कर लेती है और शादी के लायक हो जाती है तो माता-पिता को बेटी की शादी की चिंता सताने लग जाती है | क्योकि इस बढ़ रही महंगाई के दौर में एक आम परिवार के लिए शादी करना बहुत ही मुश्किल है | लेकिन सरकार ने आपकी इस चिंता को भी दूर कर दिया है |
केंद्र व राज्य सरकार समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के परिवारों की मदद करने और उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए कई योजनाएं चला रखी है | इनमे से एक है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना | इस योजना के माध्यम से सरकार लडकियों की शादी के लिए 51000 रुपये देकर आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है | अब किसी को भी अपनी बेटी की शादी के लिए न तो फिक्र करने की जरुरत है और ना ही कर्ज लेने की |
ऐसे मिलेंगे पैसे
आपके आस-पास अगर ऐसे परिवार है जो अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ है तो आप उन परिवारों को इस योजना के बारे में बताये | और बेटियों की शादी में अपना योगदान देकर पुण्य ले | लेकिन ध्यान रहे की इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही परिवारों को मिलेगा जिन्होंने पहले कभी राज्य सरकार की किसी योजना का लाभ लिया हो |
इस योजना का लाभ लेने के योग्य परिवारों को एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा | जिसके बाद अधिकारियो द्वारा सत्यापन के बाद राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जावेगी |