NCERT SATHEE Yojana 2024 Website Link, JEE NEET SSC छात्र कर पायेगे तैयारी

एनसीईआरटी ने SATHEE वेबसाइट के माध्यम से सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर इंट्रेंस एग्जाम SATHEE (साथी) योजना शुरू की है | इस पोर्टल के माध्यम से जेईई मेन, नीट, एसएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को आसानी होगी | साथी पोर्टल के माध्यम से इंजीनियरिंग-मेडिकल, बैंकिंग-एसएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तेयारी करने वालो की भी हेल्प होगी | इस लेख के माध्यम से हम जानेगे की NCERT SATHEE Yojana क्या है, NCERT SATHEE Website Link कौन सी है, JEE NEET SSC की तेयारी करने वालो के लिए यह कैसे उपयोगी है | इसके लिए लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़े |

NCERT SATHEE Yojana

NCERT SATHEE Yojana 2024 Website Link

NCERT SATHEE Website Link निचे दिया गया है | आप निचे दिए गए लिंक का उपयोग करके वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते है | वेबसाइट हिंदी और इंग्लिश दोनों मीडियम में उपलब्ध है | वेबसाइट से नीट, जेई, एसएससी और बैंक की तेयारी करने वाले स्टूडेंट्स को काफी लाभ होगा | SATHEE द्वारा वेबसाइट और एप्प के साथ-साथ यूटयूब चैनल भी शुरू किया गया है | यह चैनल CLAT, IBPS, RRB, ICAR और CUET जैसी परीक्षाओ के लिए भी उपयोगी है | Prutor Ai के YouTube चैनल पर करंट अफेयर्स की क्लास भी आती है | यहाँ सभी एग्जाम और सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग प्लेलिस्ट बनी है |

NCERT SATHEE Website For JEE NEET SSC Students

NCERT SATHEE की वेबसाइट पर Video Courses के साथ-साथ Live Classes, Test Series, Important Concepts, Current Affairs, Study Material, PYQ, NCERT Books भी दी गई है | वेबसाइट के माध्यम से आपको टेस्ट सीरीज के साथ-साथ Vocab भी दी गई है | स्टूडेंट्स अपनी तेयारी NCERT SATHEE एप्प के माध्यम से कर सकते है | इसमें छात्रों को न तो मोटी फीस खर्च करनी होगी और न ही शिक्षण संस्थानों में भेड़-बकरियों की तरह एक साथ हजारो की संख्या में पढने में कोई दिक्कत होगी | एनसीईआरटी ने यह पहल आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर की है।

यह भी जाने:

  • 👉Free Tablet Yojana फ्री में टैबलेट दे रही सरकार – Link
  • 👉सिर्फ 1 मिनट मे मोबाइल पर चेक करे ई-श्रम कार्ड का बैलेंस – Link
  • 👉छात्रा स्कूटी योजना शुरू – सरकार दे रही फ्री में स्कूटी – Link
  • 👉सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी एक जगह पाए – Link
  • 👉सरकार दे रही 1 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के – Link

NCERT SATHEE App, Website, Youtube Channel Link

NCERT SATHEE App, Website और Youtube Channel की Link निचे दी गई है | आप निचे दिए गए लिंक का उपयोग करके साथी के सोशल प्लेटफार्म पर विजिट कर सकते है | NCERT की वेबसाइट SATHEE पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक पोर्टल पर सभी रजिस्टर स्टूडेंट्स को कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है | रविवार और सरकारी छुट्टियों को छोड़कर अन्य सभी दिन पोर्टल पर क्लास चलती है | NCERT की वेबसाइट SATHEE को शुरू करने का मुख्य उदेश्य सभी स्टूडेंट्स को निशुल्क कोचिंग की सुविधा देने से है |

Important Links

Official Websitehttps://sathee.prutor.ai/hi/
सरकार की अन्य योजना के बारे में जानेयहाँ देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top