Nikshay Poshan Yojana 2024 Registration Online, Documents List, Apply Link, Benefits टीबी मरीजों को 1000 रुपये प्रति माह मिलेंगे

सरकार द्वारा Nikshay Poshan Yojana चलाई गई है | जिसके माध्यम से टीबी पीड़ित मरीजों को योजना का लाभ दिया जाता है | निक्षय पोषण योजना के तहत पहले मरीजो को हर माह 500 रुपये मिलते थे | जो अब बढाकर 1000 रुपये प्रति माह कर दिए गए है | Nikshay Poshan Yojana मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर टीबी पीड़ित मरीजों के लिए शुरू की गई है | नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत इलाजरत टीबी मरीजों को यह राशी दी जाती है | यदि आप भी जानना चाहते है की Nikshay Poshan Yojana क्या है, योजना के लिए ऑनलाइन Registration कैसे करे, आवेदन के लिए Documents कौन से चाहिए, Apply Link कौन सा है, योजना के Benefits क्या है | तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़े |

Nikshay Poshan Yojana

Nikshay Poshan Yojana 2024 Registration Online & Documents List

यदि टीबी मरीज का ट्रीटमेंट चल रहा है तो Nikshay Poshan Yojana के तहत नई राशि 1000 रुपये का लाभ मिलेगा। Nikshay Poshan Yojana 2024 Registration प्रक्रिया के बारे में निचे विस्तार से बताया गया है | आप निचे दिए गए लिंक और स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | यदि टीबी मरीज का ट्रीटमेंट चल रहा है तो Nikshay Poshan Yojana के तहत नई राशि 1000 रुपये का लाभ मिलेगा। Nikshay Poshan Yojana के माध्यम से मरीजों की सहायता की जाती है | आप सभी जानते है की Nikshay Poshan Yojana भारत सरकार की एक योजना है। जिसमे केवल TB रोगियों को ही उनके उत्तम पोषण के लिए सहायता प्रदान की जाती है | ताकि जब तक TB रोगियों का उपचार चले तब तक उनके पोषण की जरूरतों को पूरा किया जा सके और उनकी ताकत बनी रहे |

Yojana Nameनिक्षय पोषण योजना
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
उद्देश्यटीबी रोगी को पोषण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
वित्तीय सहायता₹1000 मासिक रूप से देना
आवेदन प्रक्रियानिक्षय पोर्टल से
आवश्यक दस्तावेजचिकित्सक का प्रमाण पत्र

Nikshay Poshan Yojana के लिए जरुरी Documents List

  • स्वयं का बैंक विवरण
  • माता-पिता/अभिभावक का बैंक विवरण (यदि टीबी रोगी का बैंक खाता नहीं है)
  • आधार नंबर

Nikshay Poshan Yojana 2024 Apply Link & Benefits

Nikshay Poshan Yojana 2024 का Apply Link निचे एक टेबल में दिया गया है | इस लिंक के माध्यम से आप योजना के लिए आवेदन करके इस योजना से जुड़ सकते है | यदि आप भी टीबी रोगी है और आप निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत हैं और अभी आपका TB का इलाज़ चल रहा है तो आप इस योजना के लिए पात्र है | योजना से TB रोगियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा जिसकी सहायता से तपेदिक बोझ कम हो सकेगा |

यह भी जाने:

  • 👉Free Tablet Yojana फ्री में टैबलेट दे रही सरकार – Link
  • 👉सिर्फ 1 मिनट मे मोबाइल पर चेक करे ई-श्रम कार्ड का बैलेंस – Link
  • 👉छात्रा स्कूटी योजना शुरू – सरकार दे रही फ्री में स्कूटी – Link
  • 👉सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी एक जगह पाए – Link
  • 👉सरकार दे रही 1 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के – Link

Nikshay Poshan Yojana के लिए आवेदन कैसे करे?

  • योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले Nikshay Poshan Yojana की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद में आपको होम पेज पर “NEW HEALTH FACILITY REGISTRATION” का ऑप्शन मिलेगा |
  • आपको इस पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने योजना का फॉर्म खुल जायेगा |
  • आपको फॉर्म में सभी जानकारी जैसे सुविधा स्तर, राज्य, जिला, सुविधा का नाम, सरकारी पंजीकरण संख्या, संपर्क नंबर, संपर्क व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थाई पता सही से भरना है |
  • फिर इसके बाद आपको आगे बढे के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको यूनिक आईडी कोड मिलेगा |
  • इस तरह से आप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Important Links

Official Websitehttps://nikshay.in/
अन्य सरकारी योजनाओ की जानकारीयहाँ देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top