NPS Vatsalya Yojana 2024 Apply Process, Benefits, Documents, Form Link योजना से बच्चों को मिलेगी Pension

केंद्र सरकार द्वारा NPS Vatsalya Scheme लॉन की गई है | जिसका मुख्य उदेश्य बच्चों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करना है | आपको बता दे की एनपीएस वात्सल्य योजना राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का एक विस्तारित रूप है | अपने बच्चों के लिए निवेश करने हेतु सरकार ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है | इसके माध्यम से आप अपने बच्चे का एनपीएस अकाउंट खुलवा सकते है | इस लेख के माध्यम से हम जानेगे की NPS Vatsalya Yojana क्या है, आवेदन करने का क्या तरीका है, योजना के क्या लाभ है, आवेदन करने हेतु कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए | और इसके साथ ही आवेदन लिंक के बारे में भी चर्चा करेगे | इसके लिए लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़े |

NPS Vatsalya Yojana

NPS Vatsalya Yojana 2024 Apply Process & Benefits

वात्सल्य योजना के माध्यम से माता-पिता को अपने बच्चे के पेंशन फंड में इन्वेस्ट कर सकते है | जो उनके भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगी | योजना के लिए सभी नाबालिग बच्चे (18 वर्ष से कम आयु) पात्र है | माता-पिता अपने बच्चे का NPS वत्सल्या अकाउंट खोल सकते हैं | लेकिन बता दे की जब बच्चा 18 वर्ष का हो जाएगा तब उसका यह NPS खाता उसके नियंत्रण में आ जायेगा | NPS Vatsalya Yojana 2024 Apply Process के बारे में निचे बताया गया है | साथ ही Benefits की बात करे तो इसमें सालाना औसत रिटर्न 14% तक मिलता है | यदि आप योजना में हर महीने 15 हजार रुपये कूल 15 साल तक इन्वेस्ट करते है तो यह राशी 15 साल बाद जुड़कर कूल 91.93 लाख हो जाएगी | यदि आपके बच्चों का पहले से ही एनपीएस अकाउंट है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते | और यदि बच्चे के सभी दस्तावेज पूरे नहीं है तो भी आप इस योजना का लाभ नहीं ले पायेगे |

योजनाNPS Vatsalya Yojana
लांच कियावित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
लांच तारीख 18 सितंबर 2024 
घोषणा2024-25 बजट
वर्ग जरूरतमंद बच्चे (नाबालिग)
न्यूनतम जमा राशि₹1000 
प्रबंधनPFRDA

NPS Vatsalya Yojana 2024 Required Documents List & Application Form Link

NPS Vatsalya Yojana 2024 के लिए सभी जरुरी दस्तावेजो की लिंक निचे दी गई है | यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते है | आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके NPS Vatsalya Yojana 2024 के लिए Apply कर सकते है | NPS Vatsalya Yojana से जुडी समस्त जानकारी यहाँ दी है फिर भी यदि आप कुछ जानना चाहते है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हमारी टीम द्वारा आपकी पूरी हेल्प की जाएगी | NPS Vatsalya Yojana सेविंग-कम-रिटायरमेंट स्कीम है। इसमें बच्चों को उनके रिटायरमेंट की उम्र के बाद पेंशन का लाभ भी मिलेगा। योजना में अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है | और आप कम से कम 1,000 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते है | NPS Vatsalya Yojana का उद्देश्य नाबालिगों को दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।

NPS Vatsalya Yojana Required Documents List

  • अभिभावक का पहचान प्रमाण
  • पते का प्रमाण
  • नाबालिग का आयु प्रमाण
  • नाबालिग का पहचान प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • फोटो

यह भी जाने:

  • 👉Free Tablet Yojana फ्री में टैबलेट दे रही सरकार – Link
  • 👉सिर्फ 1 मिनट मे मोबाइल पर चेक करे ई-श्रम कार्ड का बैलेंस – Link
  • 👉छात्रा स्कूटी योजना शुरू – सरकार दे रही फ्री में स्कूटी – Link
  • 👉सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी एक जगह पाए – Link
  • 👉सरकार दे रही 1 लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के – Link

NPS Vatsalya Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको eNPS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • जिसमे आप enps.nsdl.com या nps.kfintech.com पर विजिट कर सकते है |
  • या फिर निचे दिए गए लिंक का भी उपयोग कर सकते है |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको “Registration” वाले लिंक पर क्लिक करना है |
  • फिर आपको पैन नंबर, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से जुडी समस्त जानकारी देनी है |
  • इसके बाद बैंक से KYC प्रक्रिया पूरी करनी है |
  • इसके बाद आपको स्थायी रिटायरमेंट खाता संख्या (PRAN) मिल जायेगे |
  • इसमें आप न्यूनतम ₹1000 से खाता में जमा करवा सकते है |
  • इस तरह से आप ऑनलाइन माध्यम से NPS Vatsalya Yojana के लिए आवेदन कर पायेगे |

Important Links

Official Websitehttps://npstrust.org.in/open-nps-vatsalya
OR
https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html
अन्य सरकारी योजनाओ के बारे में जानेयहाँ से देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top