आम आदमी की जेब पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है | दरअसल, दैनिक जीवन में काम आने वाले किसी भी सामान पर अगर 1 पैसा भी बढ़ता है तो उसका असर अन्य सामानों पर भी पड़ता है, जिसकी मार आम जनता को झेलनी पड़ती है | हालही में कर्नाटक के बाद अब एक ओर राज्य में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है |
पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से आम आदमी की परेशानी भी बढ़ गई है | क्योकि इसका असर बाकी सामानों पर भी देखने को मिलेगा | जिसका पूरा असर आम जनता की जेब पर होता है | कर्नाटका के बाद अब गोवा के लोगों को शनिवार से महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी |
पेट्रोल 1 रुपये और डीजल 36 पैसे महंगा
गोवा सरकार में अवर सचिव (वित्त) प्रणव जी भट ने 21 जून, शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर 22 जून शनिवार से पेट्रोल-डीजल पर मूल्य वर्धित कर में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अधिकारी ने कहा वैट में बढ़ोतरी का मतलब है कि पेट्रोल 1 रूपया और डीजल 36 पैसे की वृद्धि की गई है |
अब पेट्रोल 96.40 रुपये और डीजल 88.26 रुपये प्रति लीटर मिलेगा
गोवा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमश 1 रुपये और 36 पैसे बढ़ोतरी की है | पेट्रोल-डीजल की नई दरें 22 जून, शनिवार से लागू रहेगी | इससे पहले गोवा में पेट्रोल 95.40 रुपये प्रति लीटरऔर डीजल 87.90 रुपये प्रति लीटर मिलता था | लेकिन अब 22 जून से नई दर के साथ पेट्रोल 96.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.26 रुपये प्रति लीटर मिलेगा |