PM Mudra Loan Yojana 2024 Apply Link, Eligibility, Documents List आसान किस्तों में 20 लाख रुपये तक का लोन पाये

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को की गई थी | इस योजना के माध्यम से गैर-कॉरपोरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को 20 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में यह लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है | यदि आप भी जानना चाहते है की PM Mudra Loan Yojana क्या है, इसके लिए Apply Link कौन सा है, लोन लेने का क्या प्रोसेस है, आवेदन करते समय क्या Documents चाहिए, लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए | इसके साथ हम यह भी जानेगे की कितना ब्याज लगेगा, कितना लोन मिलेगा, कितने महीनो की क़िस्त होगी, इसके अलावा अन्य सभी मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा करेगे | इसके लिए लेख को पूरा ध्यान से अंत तक जरुर पढ़े |

PM Mudra Loan Yojana

PM Mudra Loan Yojana 2024 Apply Link

पहले आपको अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता था | जिसे अब बढाकर 20 लाख रूपये कर दिया गया है | PM Mudra Loan Yojana के माध्यम से उद्यमियों को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है | PM Mudra Loan Yojana 2024 के लिए Apply Link निचे दिया गया है | आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | आवेदन करने से जुड़े सभी स्टेप्स निचे दिए गए है | PM Mudra Loan की योग्यता, शर्तें, लाभ, ज़रूरी दस्तावेजों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है | फिर भी यदि आप कुछ जानना चाहते है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है | हमारी टीम द्वारा आपकी पूरी हेल्प की जाएगी |

Yojana Nameप्रधानमंत्री मुद्रा योजना
Start byकेंद्र सरकार द्वारा
Start From08 अप्रैल 2015
लाभार्थीछोटे व्यवसायी
CategorySarkari Yojana
जरुरी दस्तावेजआधार कार्ड
ऋण राशि50000 से 20 लाख रुपये
Loan भुगतान अवधि1-5 साल तक
Official Websitemudra.org.in

PM Mudra Loan Yojana 2024 के लिए पात्र

  • ऋण के लिए योग्य संस्थाएं
  • व्यक्ति
  • स्टार्टअप
  • व्यवसाय मालिक
  • उद्यमी
  • एमएसएमई
  • कारीगर
  • दुकानदार या विक्रेता
  • खुदरा विक्रेता

PM Mudra Loan Yojana 2024 Documents List

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदक और सह-आवेदकों के KYC दस्तावेज
  • एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक हैं तो इसका प्रमाण
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बिज़नेस किस जगह पर है उसका पता
  • कितने साल से चल रहा है इसका प्रमाण
  • अन्य दस्तावेज

PM Mudra Loan Yojana 2024 में लोन के प्रकार

लोन का प्रकार कवर 
शिशु<50,000 रुपये 
किशोर50,000 से 5 लाख तक 
तरूण5 लाख से 20 लाख तक 

PardhanMantri Mudra Loan Yojana 2024 Benefits

  • बैंक में किसी भी तरह का कोई भी कोलैटरल या सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नहीं है |
  • कम से कम ब्याज दर |
  • 50 हज़ार से लेकर 20 लाख रुपये तक का लोन |
  • 1 साल से 5 साल तक की समय अवधि |
  • प्रोसेसिंग फीस जीरो है |
  • महिलाओ के लिए ब्याज दर में अतिरिक्त छुट |
  • सभी के लिए उपलब्ध जिसमे स्मॉल या माइक्रो फर्म शामिल है |
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक वर्ग के लिए विशेष ब्याज दर |

PM Mudra Loan देने वाले बैंक

  • एक्सिस बैंक
  • इंडियन बैंक
  • यस बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • लेंडिंगकार्ट फाइनेंस
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • केनरा बैंक
  • सारस्वत बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • HDFC बैंक
  • सिंडीकेट बैंक
  • ICICI बैंक
  • टाटा कैपिटल
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

How to Fill PM Mudra Loan Yojana 2024 Application Form Online?

  • सबसे पहले आपको PM Mudra Loan की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते है |
  • इसके बाद आपको लोन का प्रकार चुनना है |
  • जिसमे शिशु, तरुण व किशोर लोन उपलब्ध है |
  • आप जिस तरह के लोन का प्रकार चुनेगे |
  • उसका आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा |
  • इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरना है |
  • फिर इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेजो को अपलोड कर देना है |
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारियों द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी |
  • सभी जानकारी सही पाए जाने पर आपके फॉर्म को एप्रूव्ड कर दिया जायेगा |
  • इसके बाद लोन की राशी आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी |

Important Links

Official Websitehttps://www.mudra.org.in
अन्य सरकारी योजनाओ के बारे में जानेयहाँ क्लिक करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top