Property Papers जमीन खरीदने के पहले कौन से कागज देखना चाहिए

Property Kharidne Se Pahle Kaun Se Documents Dekhna Chahiye. अगर आपको धोखे का शिकार होने से बचना है तो सतर्क रहे | और कोई भी चीज खरीदे तो उसकी पूरी जाँच पड़ताल करके ही खरीदे | इसलिए हमारी सलाह है की जब भी कोई सामान खरीदे चाहे वो 1 पैसे की हो या लाखो-करोडो की, उसकी पूरी तरह से जाँच (Property Kharidne Se Pahle Konse Kagaj Ki Janch Kare) करने के बाद ही कोई निर्णय ले | इस लेख में हम आपको बताएँगे की जमीन खरीदने के पहले कौन से कागज देखना (Jamin Kharidne Se Pahele Kon Se Kaagaj Dekhe) चाहिए?.

Property Papers

सभी लोग अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पाई-पाई जोड़कर एक बड़ी राशी इकठ्ठा करते है | और जब यह एक बड़ा अमाउंट बन जाता है तो सभी लोग अपने-अपने इच्छानुसार इन्वेस्ट करते है | अगर आप प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना चाहते है तो जमीन खरीदने से पहले उसकी वैधता की पूरी तरह से जांच कर ले | जिसका मुख्य आधार डाक्यूमेंट्स (Property Papers Documents List) है | आइये जानते है जानिए जमीन खरीदने के पहले कौन से कागज देखना ही चाहिए, इन्हें चेक नहीं करने पर आप धोखे का शिकार हो सकते हैं |

Property Kharidne Se Pahele Kon Se Paper Check Kare

  • ओरिजिनल रजिस्ट्री (Original Registry)
  • जमीन का मैप (Jamin Ka Map)
  • डीमार्केशन चैक करे
  • जमीन पर जाकर माप ले
  • पूरी रजिस्ट्री का डॉक्यूमेंट पढ़े
  • जमीन पर जाकर मिलान करे कि जो डॉक्यूमेंट मे लिखा है वही प्लॉट पर है
  • लिंक डॉक्यूमेंट्स चेक करें की यह प्रॉपर्टी अब तक कितनी-बार खरीदी और बेची गई है | इसलिए विक्रेता से पुरानी रजिस्ट्री ले |
  • प्लॉट पर लोन नही लिया गया है,इसका नोन एन्कम्ब्रेंस सर्टिफिकेट ले |
  • घर बनाने के लिए रेसिडेंशियल परमीशन है या नहीं |
  • टाउनशिप में जमीन ले रहे हैं तो टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की परमीशन है या नहीं चेक करे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top