Rajasthan Pipe Line Yojana 2024 Apply Online, Last Date, Eligibility, Benefits, Status List राजस्थान पाइप लाइन योजना

राजस्थान में पाइप लाइन अनुदान योजना शुरू की गई है | इस योजना का मुख्य उदेश्य ट्यूबवैल या कुए से खेत तक पानी पहुंचाने से है | जिससे पानी का नुकसान न हो और 20-25% तक पानी की बचत हो सके | यदि आप भी जानना चाहते है की Rajasthan Pipe Line Yojana क्या है | इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है, आवेदन का लिंक, आवेदन करने का तरीका और आवेदन करने के लिए क्या योग्यता चाहिए | साथ ही यह भी जानेगे की राजस्थान पाइप लाइन योजना से क्या लाभ होगा और यदि आपने इस योजना के लिए आवेदन किया था तो फॉर्म का स्टेटस चेक करने का तरीका भी जानेगे |

Rajasthan Pipe Line Yojana

Rajasthan Pipe Line Yojana 2024 Apply Online Last Date

Rajasthan Pipe Line Yojana 2024 Apply Online का लिंक निचे दिया गया है | राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है | जहा से आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है | या फिर नज़दीकी ई-मित्र सुविधा केंद्र पर जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन करवा सकते है | सब्सिडी का लाभ लेने के लिए पाइपलाइन खरीदने के 1 माह के अंदर आवेदन करना होगा नहीं तो आप योजना का लाभ नहीं ले पायेगे | सब्सिडी का पैसा सीधा किसानों के बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है |

Rajasthan Pipe Line Yojana में मिलने वाले लाभ की बात करे तो इस योजना में यदि आप लघु एव सीमांत किसान है तो आपको 60% की सब्सिडी दी जाएगी या अधिकतम राशि 18000 रु दिए जायेगे | और यदि आप अन्य किसान की श्रेणी में आते है तो आपको 50% की सब्सिडी दी जाएगी या फिर अधिकतम राशि के तौर पर 15000 रुपये दिए जायेगे | किसानों को सिंचाई पाइपलाइन लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिससे खेतों तक पानी की सीधी आपूर्ति हो सके जिससे पानी की भी बचत हो और किसानो की आय में भी बढ़ोतरी हो |

Rajasthan Pipe Line Yojana 2024 Eligibility & Required Documents List

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक डायरी
  • जमाबंदी नकल
  • भू नक्शा
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • एससी एसटी से है तो जाती प्रमाण पत्र
  • पाइपलाइन खरीदने का बिल
  • बिजली बिल

Rajasthan Pipe Line Yojana 2024 के लिए पात्रता

  • किसान के पास अपने नाम की कृषि योग्य भूमि हो |
  • कुंए पर विद्युत/डीजल/टैक्टर चलित पम्प सैट हो।
  • किसान के पास जन आधार कार्ड हो |
  • किसान ने पहले से इस योजना का लाभ नहीं लिया हो |
  • सामलाती कुंए पर यदि सभी हिस्सेदार अलग-अलग पाईप लाइन पर अनुदान की मांग करते है तो अलग-अलग अनुदान देय होगा परन्तु भूमि का स्वामित्व अलग-अलग होना आवश्‍यक है।
  • सामलाती जल स्त्रोत होने की स्थिति में सभी साझेदार कृषकों को स्त्रोत से एक ही पाईपलाइन दूर तक ले जानें में सभी कृषकों को अलग-अलग अनुदान देय होगा।

Pipe Line Yojana 2024 Form Status Kaise Check Kare

बहुत से लोगो के मन में यह सवाल रहता है की Pipe Line Yojana 2024 Form Status Kaise Check Kare या फिर पाइप लाइन योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे | तो आप को बता दे की यदि आप भी Rajasthan Sinchai Pipeline Yojana Application Status चेक करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे |

  • सबसे पहले आपको राज किसान साथी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलेगा |
  • अब आपको यहाँ से ‘किसान/नागरिक लॉग इन’ वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • फिर आपको यहाँ पर “आवेदन की स्थिति जांचें” वाले लिंक पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है |
  • फिर आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • अंत में आपके सामने आपके द्वारा भरे गए फॉर्म का एप्लीकेशन स्टेटस उपलब्ध हो जाएगा।

सरकार की अन्य योजना:

  • 👉कुट्टी मशीन खरीदने पर सरकार देगी सब्सिडी – Link
  • 👉किसानों को सरकार देगी तारबंदी के लिये पैसे – Link
  • 👉खेत तलाई योजना से मिलेगे ₹1,35,000 रुपये – Link

How to Apply For Rajasthan Pipe Line Yojana 2024 Application Form Online?

  • सबसे पहले आपको राज किसान साथी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद किसान वाले सेक्शन में जाना है |
  • फिर आपको सिंचाई पाइपलाइन वाले विकल्प पर क्लिक करना है |
  • फिर ‘आवेदन के लिए यहां क्लिक करें’ वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद जन आधार कार्ड या SSO ID के माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन करना है |
  • फिर एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे मांगी गई सभी जानकरी सही से भरनी है |
  • इसके बाद मांगे गए दस्तावेजो को अपलोड करना है |
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा कर देना है |
  • इस तरह से आप राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन योजना का फॉर्म भर सकते है |

Important Links

Official Websitehttps://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/Kisan
Apply Linkhttps://sso.rajasthan.gov.in/signin
Jan Aadhaar से आवेदन का लिंकhttps://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/login/2?SubsidyId=5
सरकारी योजनाओ के बारे में अधिक जानेClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top