RSCIT Exam 2024 Most Important Questions Answers in Hindi English Languages. RSCIT Exam में पूछे गए प्रश्न Download करे | Download Top 500 Important Questions Answers Pdf Download Link. RSCIT Exam में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न जो हमेशा एग्जाम में रिपीट होते है निचे दिए गए है | RSCIT Exam Important Question 2024 RSCIT Computer Course RSCIT Exam Top 10, Top 20, Top 50, Top 100 and Top 500 Questions and Answer in Hindi and English Languages. All Previous Year Questions Answers For RSCIT Exam 2024. RSCIT Exam 2024 Computer Questions Topic Wise and Chapter Wise Pdf Download Link.
RSCIT Exam 2024 Most Important Questions Answers
RSCIT एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर जो हर बार रिपीट होते है वे सभी प्रश्न निचे दिए गए है | यदि आप इन प्रश्नों को भी पढ़कर जाते है और यदि आपने रोजाना RSCITएग्जाम के लिए क्लास ली है तो आप आसानी से एग्जाम में पास हो जायेगे | RSCIT Exam 2024 Most Important Questions Answers निचे सीरियल वाइज दिए गए है | यदि RSCIT एग्जाम से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हमारी टीम द्वारा आपकी पूरी हेल्प की जाएगी | यदि आप भी आगामी आने वाली RSCIT की एग्जाम देना चाहते है तो निचे दिए गए इन प्रश्नों को पढना बिलकुल न भूले | इसके अलावा आपको RSCIT Old Exam Papers भी जरुर पढने चाहिए |
Exam Name | RSCIT |
---|---|
State | Rajasthan |
Conducted by | VMOU Kota |
Article | RSCIT Exam Most Important Question PDF |
Exam Mode | Offline |
Year | 2024 |
Medium | Hindi & English |
Top 500 RSCIT Exam Most Important Questions in Hindi 2024
Q.1 निम्न में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की सीमा है?
A. स्पीड
B. शुद्धता
C. परिश्रम
D. बुद्धि का अभाव (Ans.)
Q.2 इनमें से कौन सा कंप्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करता है?
A. ऑपरेटिंग सिस्टम (Ans.)
B. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
C. A and B दोनों
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.3 कंप्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती हैं
A. स्टार्टिंग
B. टर्निंग ऑन
C. हाइबरनेटिंग
D. बूटिंग (Ans.)
Q.4 निम्न में से कौन सा आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है?
A. स्केनर
B. प्लॉटर (Ans.)
C. कीबोर्ड
D. ग्राफिकल टेबलेट
Q.5 प्लास्टिक का कार्ड है जो ग्राहक को उधार खरीदने की सुविधा प्रदान करता है?
A.क्रेडिट कार्ड (Ans.)
B. डेबिट कार्ड
C. मास्टर कार्ड
D. उपरोक्त सभी
Q.6 P O S का पूरा नाम क्या है?
A. पॉइंट ऑफ सेल (Ans.)
B. पार्ट ऑफ सेल
C. पॉइंट ऑफ सर्विस
D. पार्ट ऑफ सर्विस
Q.7 कुछ खरीदने और बेचने के काम में आने वाली वेबसाइट किस कैटेगरी में आती है?
A.एंटरटेनमेंट वेबसाइट
B.सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट
C. ई-कॉमर्स वेबसाइट (Ans.)
D. उपरोक्त सभी
Q.8 E-PDS संदर्भ में MSP का पूरा नाम क्या है?
A. मिनिमम सपोर्ट प्राइस (Ans.)
B. मैक्सिमम सेलिंग प्राइस
C. मैक्सिमम सेलिंग प्राइस
D. उपरोक्त सभी
Q.9 भामाशाह के संदर्भ में डीबीटी का पूरा नाम क्या है?
A. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Ans.)
B. डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी
C. डेटाबेस ट्रांसफर
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.10 निम्न में से कौन सा एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है?
A.एंड्राइड (Ans.)
B. विंडोज 8
C. विंडोज विस्ता
D. आईओएस
Q.11 GPS का पूरा नाम क्या है?
A. गूगल प्ले स्टोर
B. ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (Ans.)
C. ए और बी दोनों
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.12 निम्न में से कौन सा ऐप स्टोर का उदाहरण है ?
A. यूट्यूब
B.गूगल एप
C. गूगल क्रोम
D. गूगल प्ले स्टोर (Ans.)
Q.13 निम्न में से कौन सा एमएस वर्ड में फोंट स्टाइल नहीं है
A. सुपर स्क्रिप्ट (Ans.)
B. बोल्ड
C. रेगुलर
D. इटैलिक
Q.14 किसके जरिए आप वर्तमान डॉक्यूमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाइट से जोड़ सकते हैं?
A. लिंक
B. हाइपरलिंक (Ans.)
C. बुकमार्क
D. हैडर फुटर
Q.15 पावर पॉइंट में नई स्लाइड लेने की शॉर्टकट की क्या होती है?
A. Ctrl + N
B. Ctrl+M (Ans.)
C. Ctrl + O
D. Ctrl + New
Q.16 मैलवेयर का वह प्रकार जो कंप्यूटर में जासूसी करता है तथा जानकारी को संबंधित व्यक्ति के पास पहुंचाता है ?
A.वायरस
B.स्पाइवेयर (Ans.)
C.एंटीवायरस
D. उपरोक्त सभी
Q.17 एचटीएमएल का पूरा नाम क्या है?
A.हस्तलिखित मल्टीमीडिया भाषा
B.हाई टेक्नोलॉजी मार्कअप लैंग्वेज
C.हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (Ans.)
D.हाइपरटेक्स्ट मशीनी लैंग्वेज
Q.18 इनमें से कौन सा सर्च इंजन है?
A.गूगल
B.अलताविस्ता
C.याहू
D.यह सभी (Ans.)
Q.19 डी एन एस का पूरा नाम क्या है?
A.Domain Name System (Ans.)
B.Digital Name Server
C.Data Name Server
D.Domain Net Server
Q.20 OTP का पूरा नाम क्या है?
A.वन द फोन
B.वन टाइम पासवर्ड (Ans.)
C.हाउ टो प्रैक्टिस
D.वन टाइम प्रोग्रामेबल
Q21. राज E- वॉल्ट को कहा जाता है?
A.डिजिटल दस्तावेज प्रबंधन (Ans.)
B.डिजिटल हस्ताक्षर प्रबंधन
C.राजस्थान दस्तावेज प्रबंधन
D.राज्य सेवा प्रबंधन
Q22. PAN का पूरा नाम होता है?
A. पर्सनल एरिया नेटवर्क (Ans.)
B. प्राइवेट एरिया नेटवर्क
C. प्रोफेशनल एरिया नेटवर्क
D. उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q23. किसी नेटवर्क में डाटा ट्रांसफर की गति को किसमें मापा जाता है?
A. हर्ट्ज
B. डॉट्स पर इंच
C. बिट्स पर सेकण्ड (Ans.)
D. उपरोक्त सभी
Q24. एमएस वर्ड 2010 में फॉर्मेट पेंटर का उपयोग करके विशिष्ट पाठ के प्रारूप की प्रतिलिपि बनाने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या हैं?
A. Ctrl + Alt + F
B. Ctrl + Alt + C
C. Ctrl + Shift + C (Ans.)
D. Ctrl + Shift + F
Q25. एमएस एक्सेस 2010 में उपयोगकर्ता या तो _ व्यू या _ व्यू में एक नई टेबल बना सकता है?
A. डिजाइन, डाटाशीट (Ans.)
B. फार्मूला, प्रिंट
C. टेक्स्ट, नंबर (ilearnrscit.com)
D. बुकमार्क, हाइपरलिंक
Q26. यू॰एस॰बी॰ (USB) का पूरा रूप क्या हैं?
A. यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus) (Ans.)
B. केंद्रीय सिकुएंस बस (Union Sequence Bus)
C. यूनिवर्सल सिकुएंस बस (Universal Sequence Bus)
D. यूनिवर्सल सीरियल बुक (Universal Serial Book)
Q27. टेलीफोन लाइन पर डिजिटल डाटा भेजने के लिए __ का उपयोग किया जाता है?
A. मोडेम (Ans.)
B. लैन
C. स्कैनर
D. पेनड्राइव (ilearnrscit.com)
Q28. निम्न लिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
A. एमएस – विंडोज 9 (Ans.)
B. एमएस – विंडोज 7
C. एमएस – विंडोज 8
D. एमएस – विंडोज Xp
Q29. एमएस-ऑफिस में व्यक्तिगत सूचना प्रबन्धक और ई-मेल संचार सॉफ्टवेयर है?
A. एमएस-वर्ड
B. एमएस-आउटलुक (Ans.)
C. एमएस-एक्सेल
D. एमएस-पावरपॉइंट
Q30. विंडो 10 में,सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं किया जा सकता है?
A. इंटरनेट से सीधे
B. वर्ड फ़ाइल का उपयोग करके (Ans.)
C. सीडी / डीवीडी / पेन ड्राइव से
D. विंडोज स्टोर के माध्यम से
Q31. निम्न में से कौनसा निर्देश एमएस पावरप्वाइंट 2010 में नई स्लाइड बनाने के लिए किया जाता है?
A. Ctrl+M (Ans.)
B. Ctrl+N
C. Ctrl+T
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Q32. गूगल ड्राइव माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव और ड्रॉप बॉक्स __ का उदाहरण है?
A. ऑपरेटिंग सिस्टम
B. सर्च इंजन (ilearnrscit.com)
C. नेटवर्क टोपोलॉजी
D. एक्लाउड स्टोरेज सर्विसेज (Ans.)
Q33. एक वेबसाइट कंप्यूटर सिस्टम पर होस्ट की जाती है जिसे हम __ कहते हैं?
A. क्रोम ब्राउज़र
B. राउटर
C. वेब सर्वर (Ans.)
D. वेब ब्राउजर
Q34. एमएस वर्ड 2010 में सबसे नीचे की क्षैतिज पट्टी है, जिसमें पृष्ठ संख्या, शब्द गणना आदि जैसे कई विकल्प हैं?
A. टाइटल बार (Title Bar)
B. बोर्ड बार (Board Bar)
C. स्टेटस बार (Status Bar) (Ans.)
D. हैडिंग बार (Heading Bar)
Q35. आप एमएस-पावरपॉइंट 2010 में किस टैब से चित्र, टेक्स्ट बॉक्स और चार्ट इत्यादि सम्मिलित कर सकते हैं?
A. फ़ाइल (File)
B. इन्सर्ट (Insert) (Ans.)
C. एडिट (Edit)
D. व्यू (View) (ilearnrscit.com)
Q36. निम्नलिखित में कौन सा अटैक (attack) मूल संदेश (Original Message) को संशोधित (Modify) करता है?
A. पैसिव अटैक (Passive Attack)
B. एक्टिव अटैक (Active Attack) (Ans.)
C. थ्रेड अटैक (Thread Attack)
D. रीप्ले अटैक (Replay Attack)
Q37. निम्न मे से कौन सॉफ्टवेयर सिस्टम का एक उदाहरण नही है जिसे वर्ल्ड वाइड वेब पर जानकारी खोजने के लिए डिज़ाइन किया गया है?
A. पेंट (paint) (Ans.)
B. बिंग (Bing) (ilearnrscit.com)
C. yahoo
D. गूगल (Google)
Q38. वर्तमान विंडो को रिफ्रेश (Refresh) करने के लिये किस फंक्शन कुंजी (Function Key) का उपयोग किया जाता है?
A. F5 (Ans.)
B. F3
C. F6
D. F1
Q39. प्रॉक्सी फ़ायरवॉल फिल्टरिंग किस लेयर में होती है?
A. एप्लीकेशन लेयर (Ans.)
B. डाटा लिंक लेयर
C. नेटवर्क लेयर
D. उपरोक्त में से कोई नहीं
Q40. विंडोज में उपलब्ध एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है जो चित्र को बनाने या संपादन करने में उपयोग आता है?
A. पेंट (Ans.)
B. अडोब रीडर
C. वी एल सी प्लेयर
D. याहू ब्रुश
RSCIT से जुड़े सभी अपडेट पाए:
- 👉RSCIT Admit Card 2024 – Link
- 👉RSCIT Exam Date जाने – Link
- 👉RSCIT Answer Key 2024 – Link
- 👉RSCIT Result 2024 – Link
- 👉Free Computer Courses योजना की जानकारी – Link
Q41. आप एमएस वर्ड 2010 में पोर्ट्रेट और लैंडस्केप लेआउट के बीच पेज को इस प्रयोग कर स्विच कर सकते हैं?
A. ओरियंटेशन शॉर्टकट (Ans.)
B. मार्जिन शॉर्टकट
C. साइज शॉर्टकट
D. कॉलम शॉर्टकट
Q42. _ माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड में एक तरीका है जो आपके द्वारा दस्तावेज़ में किए गए परिवर्तन को मॉनिटर करता है?
A. ट्रैक चेंजेज (Track Changes) (Ans.)
B. ट्रैक मॉनिटर (Track Monitor)
C. ट्रेस मॉनिटर (trace Monitor)
D. उपरोक्त से कोई नहीं
Q43. एमएस वर्ड 2010 के किस टैब (tab) में हैडर और फूटर विकल्प उपलब्ध हैं?
A. इन्सर्ट टैब (Ans.)
B. व्यू (view) टैब
C. पेज लेआउट टैब
D. प्रिंट लेआउट टैब
Q44. ईमेल भेजने के दौरान यदि आप अनुलग्नक फ़ाइल (attachment file) संलग्न कर रहे हैं, तो फ़ाइल __ हो रही है?
A. सर्वर पर कॉल
B. सर्वर पर डाउनलोड
C. सर्वर पर अपलोड (Ans.)
D. सर्वर पर थिंकिंग
Important Links
Official Website | https://rkcl.vmou.ac.in |
सरकारी योजनाओ के बारे में जाने | यहाँ से देखे |