SBIF Asha Scholarship Program 2024 Apply Online, Eligibility, Last Date, Documents एसबीआई आशा छात्रवृत्ति योजना

भारत में SBI फाउंडेशन द्वारा चलाया गया SBIF आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम 2024 सबसे बड़ी छात्रवृत्ति की योजना है | इस योजना का मुख्य उदेश्य कम आय वाले परिवारों के मेधावी छात्रों को आर्थिक रूप से सहायता देने से है | ताकि वे निरंतर रूप से शिक्षा पा सके | इस योजना में वे सभी छात्र आवेदन कर सकते है जो कक्षा 6 से 12 में पढ़ रहे है या फिर टॉप 100 NIRF विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में पढ़ रहे है और IIT से स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कर रहे है या IIM से MBA/PGDM पाठ्यक्रम कर रहे हैं। यदि आपका SBIF Asha Scholarship Program 2024 में चयन होता है तो आप 7.5 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।

SBIF Asha Scholarship Program

SBIF Asha Scholarship Program 2024 Apply Online Form Link

यदि आप भी जानना चाहते है की SBIF Asha Scholarship योजना क्या है इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है, साथ ही कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए | इसके साथ हम पात्रता के बारे में भी जानेगे | इसके लिए इस लेख को पूरा और सही से जरुर पढ़े | एसबीआई फाउंडेशन भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है | इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने का लिंक निचे दिया गया है | अभी आप SBIF Asha Scholarship Program 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है | इसके आवेदन की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2024 है।

Yojana NameSBI Foundation
Scholarship NameSBIF Asha Scholarship Program 2024
Last DateOctober 01, 2024
Eligibility                        Class 6 to 12 and UG & PG students
(Minimum of 75% marks in the previous academic year)
Award/Amount of ScholarshipClasses 6 to 12: INR 15,000 each
UG Students: Up to INR 50,000
PG Students: Up to INR 70,000
UG Students from IITs: Up to INR 2,00,000
MBA Students from IIMs: Up to INR 7,50,000
Application ModeOnline
Academic Session2024-2025

SBI Asha Scholarship Yojana 2024 Eligibility

एसबीआईएफ आशा छात्रवृत्ति योजना 2024 की पात्रता (स्कूली छात्रों के लिए)

  • भारत का मूल निवासी होना चाहिए |
  • कक्षा 6 से 12 तक किसी भी कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • अंतिम शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 75% या इससे अधिक अंक होने चाहिए |
  • आवेदन करने वाले की वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख तक होनी चाहिए |
  • 50% सीट महिला आवेदकों के लिए आरक्षित रहेगी |
  • SC और ST वर्ग के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

एसबीआईएफ आशा छात्रवृत्ति योजना 2024 की पात्रता (स्नातक छात्रों के लिए)

  • आवेदक भारत का मूल निवासी हो |
  • किसी प्रमुख विश्वविद्यालय/कॉलेज से स्नातक पाठ्यक्रम कर रहा हो | जिसमे उसका कॉलेज नवीनतम एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार शीर्ष 100 संस्थानों में सूचीबद्ध हो |
  • अंतिम शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 75% या इससे अधिक अंक होने चाहिए |
  • आवेदन करने वाले की सकल वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख तक होनी चाहिए |
  • सभी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) भी शामिल किए जाएंगे।
  • प्रीमियर संस्थानों और प्रतिष्ठित कॉलेजों में विश्वविद्यालयों के लिए शीर्ष 100 राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) सूची और 2023 और 2024 के लिए कॉलेजों के लिए NIRF सूची (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी) में शीर्ष 100 शामिल होंगे।
  • 50% सीट महिला आवेदकों के लिए आरक्षित रहेगी |
  • SC और ST वर्ग के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

एसबीआईएफ आशा छात्रवृत्ति योजना 2024 की पात्रता (स्नातकोत्तर, आईआईएम, आईआईटी छात्रों के लिए)

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो।
  • आवेदक भारत के किसी प्रमुख विश्वविद्यालय/कॉलेज से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्यनरत हो |
  • जिसमे नवीनतम एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार शीर्ष 100 संस्थानों में सूचीबद्ध है।
  • अंतिम शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 75% या इससे अधिक अंक होने चाहिए |
  • आवेदन करने वाले की सकल वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख तक होनी चाहिए |
  • जबकि प्रतिवर्ष 3,00,000 रुपये तक की पारिवारिक आय वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • 50% सीट महिला आवेदकों के लिए आरक्षित रहेगी |
  • SC और ST वर्ग के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Asha Scholarship Yojana 2024 Award/Amount of Scholarship (प्रत्येक राशी)

  • कक्षा 6 से 12 तक के: प्रत्येक छात्र को 15,000 रुपये
  • प्रत्येक स्नातक छात्र को: 50,000 रुपये तक
  • प्रत्येक स्नातकोत्तर छात्र को: 70,000 रुपये तक
  • आईआईटी से स्नातक छात्र को : 2,00,000 रुपये तक
  • आईआईएम से एमबीए छात्र को : 7,50,000 रुपये तक

SBIF Asha Scholarship Yojana 2024 Last Date, Documents (मुख्य दस्तावेज)

SBIF Asha Scholarship Yojana 2024 Last Date 01 अक्टूबर 2024 है। SBIF Asha Scholarship Yojana 2024 Documents की सूचि निचे दी गई है |

  • पिछले शैक्षणिक वर्ष की मार्कशीट
  • सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (Aadhaar Card)
  • वर्तमान शैक्षणिक वर्ष की फीस रसीद
  • वर्तमान वर्ष में प्रवेश का प्रमाण
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण
  • आय का प्रमाण
  • आवेदक का फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (जहां लागू हो)

एसबीआई आशा छात्रवृत्ति योजना का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे?

  • सबसे पहेले आपको छात्रवृत्ति वाली ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको आवेदन प्रारंभ करें वाले बटन पर क्लिक करना है |
  • यहाँ पर आपको आवेदन पत्र में मांगी गई पूरी जानकारी सही से भरनी है |
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने है |
  • फिर सभी ‘नियम एवं शर्तें’ स्वीकार करनी है और नियमो का सही से पूरा पढना भी है |
  • और अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • और इसका प्रिंट निकाल कर रख लेना है |

Important Links

Official Websitehttps://www.sbifashascholarship.org
सरकारी योजनाओ के बारे में अधिक जानेClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top