Viksit Bharat Fellowship Programme 2024 Complete Information हर महीने 2 लाख की स्कॉलरशिप

ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन ने हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर फेलोशिप की घोषणा की है। जिसमे आपको 25 तरह की Fellowship मिलने वाली है | Fellowship में आपको हर महीने 75,000/- और 1,20,000 और 2,00,000 रुपये मिलेंगे। इस Fellowship को Viksit Bharat Fellowship Programme या फिर BlueKraft Digital Foundation Fellowship के नाम से जाना जायेगा | इस लेख के माध्यम से हम जानेगे की Viksit Bharat Fellowship Programme 2024 क्या है | इसके लिए कैसे आवेदन करे, कौन-कौन इसके लिए आवेदन कर सकते है | साथ ही यह भी जानेगे की इसमें कितने तरह की Fellowship मिलेगी | इसके लिए लेख को पूरा अंत तक सही से जरुर पढ़े |

Viksit Bharat Fellowship Programme 2024

Viksit Bharat Fellowship Programme 2024 Full Details News

BlueKraft Digital Foundation द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इस फेलोशिप की घोषणा की गई है | इस फेलोशिप का मुख्य उदेश्य उन सभी उभरती हुई प्रतिभाओं, अनुभवी और असाधारण प्रोफेशनल्स, शिक्षाविदों और एक्सपर्ट को सशक्त बनाना है। Viksit Bharat Fellowship Programme कूल मिलाकर 25 फेलोशिप देता है। आपको बता दे की फेलोशिप को तीन टियर स्ट्रक्चर में विभाजित किया गया है जिसमे ब्लूक्राफ्ट एसोसिएट फेलोशिप, ब्लूक्राफ्ट सीनियर फेलोशिप और ब्लूक्राफ्ट डिस्टिंगुइश्ड फेलोशिप शामिल है | इसमें ब्लूक्राफ्ट एसोसिएट फेलोशिप को स्कॉलरशिप के रूप में 75,000 रुपये महीने मिलेगे | ब्लूक्राफ्ट सीनियर फेलोशिप को 1,25,000 रुपये महीने और ब्लूक्राफ्ट प्रतिष्ठित फेलोशिप को एक वर्ष की अवधि के दौरान 2,00,000 रुपये महीने स्कॉलरशिप मिलेगी। फेलोशिप द्वारा की गई रिसर्च को ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित किया जायेगा | यदि आप Viksit Bharat Fellowship Programme के लिए आवेदन करने हेतु इच्छुक और योग्य है तो आप 1 नवंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं।

Viksit Bharat Fellowship Programme 2024 Complete Information

फेलोशिप के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट www.bluekraft.in/fellowship पर उपलब्ध है | Viksit Bharat Fellowship Programme 2024 Application Form Apply Link निचे दिया गया है | आप इस लिंक को फॉलो करके इसके लिए आवेदन कर सकते है | ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन ने कूल 25 फेलोशिप देने का ऐलान किया है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन ने अपने नए प्रकाशन के साथ-साथ ‘विकसित भारत फेलोशिप’ प्रोग्राम की शुरुआत की है | Viksit Bharat Fellowship Programme 2024 से जुडी Complete Information आपको यहाँ उपलब्ध करवा दी गई है | फिर भी यदि आप कुछ जानना चाहते है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है | हमारी टीम द्वारा आपकी पूरी हेल्प की जाएगी |

ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के सीईओ अखिलेश मिश्रा ने कहा, “विकसित भारत फेलोशिप का समय खास है, यह भागीदारी कार्रवाई के माध्यम से पीएम द्वारा व्यक्त विकास, समावेशिता और प्रगति के नजरिया का जश्न मनाने के लिए हमारी कोशिश को दिखाता है और इसके लिए आज से बेहतर अवसर और क्या हो सकता है.”

Viksit Bharat Fellowship Yojana 2024 Kya Hai

यदि आप फेलो में भाग लेते है तो आपको अनुभवी विषय विशेषज्ञों और इसके अलावा प्रसिद्ध एक्सपर्टो और विचारकों से बात करने का मौका मिलेगा | इस फेलोशिप का लक्ष्य देश में हो रहे परिवर्तनकारी कार्यों के जरिए लोगों में जागरूकता पैदा करना है | साथ ही उन सभी चर्चाओं को सुविधाजनक बनाना है जो हमें व्यावहारिक समाधान की ओर ले जाएं और समुदायों को उज्जवल भविष्य के लिए सशक्त बनाएं |

Important Links

Official Websitehttps://www.bluekraft.in/fellowship/
अन्य सरकारी योजनायेयहाँ देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top