Yudh Samman Yojana 2024 Apply Online, Eligibility, Benefits सैनिकों को मिलेंगे 15 लाख रूपये

हमारे देश के वह सेनिक जिन्होंने 1965 और 1971 के भारत पाकिस्तान युद में भाग लिया था | उन सभी को सम्मान के तौर पर केंद्र सरकार ने 15 लाख रूपये की राशी देने की घोषणा की है | Yudh Samman Yojana का लाभ उन सेनिको को दिया जायेगा जिन सैनिक या ऑफिसर को ‘समर सेवा स्टार’ और ‘पूर्वी/पश्चिमी स्टार’ पदक मिला हुआ है | आज इस लेख के माध्यम से हम जानेगे की Yudh Samman Yojana क्या है, आवेदन कैसे करे, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए | इसलिए लेख को पूरा और सही से जरुर पढ़े |

Yudh Samman Yojana 2024

Yudh Samman Yojana 2024 Eligibility, Benefits

Yudh Samman Yojana में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर, इमरजेंसी कमीशन ऑफिसर, नियमित कमीशन ऑफिसर, पीबीओआर और सिविलियन के पदों वाले सेनिको को इस योजना का लाभ मिलेगा | यदि सेनिक की मृत्यु हो चुकी है तो उनकी पत्नियों को इस योजना का लाभ मिलेगा | Yudh Samman Yojana का लाभ पाने के लिए पात्र वीर सैनिकों या उनके परिवार के सदस्यों आवेदन करना होगा | इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है |

Yudh Samman Yojana 2024 Complete Details

Scheme NameYudh Samman Yojana
Start byCentral Govt. Scheme
विभाग का नामडिफेंस एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर विभाग (DESW)
लाभार्थी1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले सभी सैनिक
सहायता राशि15 लाख रूपये
उद्देश्यदेश के पूर्व सैनिकों का सम्मान करना
Official Websitedesw.gov.in

Yudh Samman Yojana 2024 Kya Hai

यदि आप भी Yudh Samman Yojana 2024 Online Apply करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते है | Yudh Samman Yojana 2024 Form Pdf Download निचे एक सारणी में दिया गया है | यदि आप जानना चाहते है की Yudh Samman Yojana 2024 Last Date क्या है | इसके अलावा यह भी जानेगे की Yudh Samman Yojana Fake है या Real है | Yudh Samman Yojana अति महत्वपूर्ण है क्योकि इस योजना के माध्यम से सैनिकों को 15 लाख रूपये के साथ-साथ लाइफ कवर प्लान भी दिया जायेगा | इससे सेनिको की आर्थिक सहायता के साथ-साथ उनके जीवन को भी सुरक्षा दी गई है | इस योजना से देश के युवावों में देश के प्रति राष्ट्र की भावना भी जागृत होगी | इस राशी से सेनिक या उसके परिवार के लोग कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकते है या फिर किसी अन्य जरुरत में इस राशी का उपयोग कर सकते है |

पात्र सैनिकों के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • सैनिक ID Card
  • कैंटीन कार्ड
  • जिस पदक से सम्मानित हुए उसका विवरण
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र

How to Apply For Yudh Samman Yojana 2024?

  • सबसे पहेले आपको अपने जिले के सैनिक कल्याण विभाग के ऑफिस में जाना है |
  • यहाँ के कर्मचारियों से आपको इस योजना के बारें में जानकारी प्राप्त करनी है |
  • आवेदन फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी जाती है उसे सही से ध्यानपूर्वक भरे |
  • अब इसके साथ सभी जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करना है |
  • अब इस फॉर्म को सैनिक कल्याण विभाग के ऑफिस में जमा करवा दे |
  • इसके बाद सैनिक कल्याण विभाग द्वारा फॉर्म की जांच की जाएगी |
  • यदि सब सही पाया जाता है तो आपको इस योजना का लाभ मिल जायेगा |

Important Links

Official Websitehttps://desw.gov.in
सरकारी योजनाओ के बारे में पढ़ेयहा से देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top