Bank Me Online Aadhar Link Kaise Kare बैंक जाने का झंझट खत्म, घर बैठे ऐसे जोड़े आधार से अपना बैंक एकाउंट

Bank Me Online Aadhar Link Kaise Kare बैंक अकाउंट से आधार कार्ड कैसे लिंक करें? Aadhaar Link Bank Account. आज कल की भाग दौड़ भरे जीवन में किसी के पास इतना समय नही है की वे बैंक में जाकर आधार कार्ड लिंक (Link Aadhaar number with bank account online) करे | और इसके लिए बैंक का चक्कर काटने से छुटकारा पाने के लिए बहुत से लोग ऑनलाइन KYC करने का तरीका खोजते है | हम आपको यहाँ घर बैठे आसानी से आधार से अपना बैंक एकाउंट लिंक (आधार कार्ड लिंक बैंक अकाउंट SBI) करने का सरल तरीका बता रहे है |

Bank Me Online Aadhar Link Kaise Kare

Bank Me Online Aadhar Link Kaise Kare in Hindi

भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी लोगों के लिए KYC अपडेट करना अनिवार्य कर दिया है | लोगों को राहत देने के लिए RBI ने इस प्रोसस को काफी आसान कर दिया है | अगर आपकी KYC की इंफॉर्मेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है तो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है | आज हम आपको बता रहे हैं कि बिना बैंक जाए आप अकाउंट की ऑनलाइन केवाईसी कैसे कर (Bank Account Ki Online KYC Kaise Kare) सकते हैं | यह काफी आसान प्रोसेस है, चलिए देखते हैं |

इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड लिंक करें

  • अपने ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें |
  • “मेरे अकाउंट” पर जाएं.”
  • “CIF (बैंक अकाउंट) के साथ आधार अपडेट करें” चुनें”
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का पालन करें |
  • कन्फर्म करने के लिए अपना आधार नंबर दोबारा दर्ज करें |
  • स्क्रीन पर एक कन्फर्मेशन मैसेज जिसमें बताया गया है कि आपका आधार सीडिंग पूरा हो गया है |

SMS के माध्यम से बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड लिंक करें

  • निम्नलिखित फॉर्मेट में 567676 पर एक मैसेज भेजें: UIDआधार नंबरअकाउंट नंबर |
  • आपका बैंक आपकी सीडिंग प्रोसेस की पुष्टि करेगा |
  • आपकी लिंकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपका बैंक आपको SMS के माध्यम से सूचित करेगा |
  • अगर सीडिंग असफल हो गई है, तो आपका बैंक आपसे ब्रांच में जाने के लिए कहेगा |
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट से अपना आधार कार्ड लिंक करें
  • अपने बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन में लॉग-इन करें |
  • “मेरे अकाउंट” पर जाएं.”
  • “सर्विसेज़” पर क्लिक करें.”
  • “आधार कार्ड देखें/अपडेट करें” विकल्प चुनें |
  • पुष्टिकरण के लिए दो बार अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें |
  • सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, आपका आधार लिंक हो गया है यह बताते हुए स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा |
बैंक ब्रांच के माध्यम से बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड लिंक करें
  • अपने बैंक के ब्रांच ऑफिस में जाएं |
  • आधार लिंकिंग एप्लीकेशन भरें |
  • यह फॉर्म आपके बैंक अकाउंट और आधार कार्ड नंबर के लिए पूछेगा |
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ अप्लाई करें |
  • प्रतिनिधि सत्यापन के लिए मूल आधार कार्ड मांग सकता है |
आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लाभ
  • आधार कार्ड अधिकांश बैंकों के लिए एक आवश्यक KYC डॉक्यूमेंट है |
  • सरकार द्वारा अधिकृत क्रेडिट सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में आसानी से क्रेडिट की जा सकती है |
  • MNREGA, पेंशन और अन्य सरकारी कल्याण फंड केवल तभी जमा किए जाते हैं जब आपका आधार आपके अकाउंट से कनेक्ट है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top