Pan Card Required Documents पैन कार्ड बनाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

पैन कार्ड बनाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ क्या चाहिए | सरकार ने वित्तीय लेन-देन के लिए पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है | ताकि सरकार की नजर हर लेन-देन पर रहे और टैक्स (कर) चोरी रोका जा सके | लेकिन आज भी बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास पैन कार्ड नहीं बना हुआ | अगर आप पैन कार्ड बनाने के बारे में सोच रहे है तो आपको यह मालूम होना चाहिए की New Pan Card Banvane Ke Liye Documents Kya Kya Chahiye पैन कार्ड बनाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ क्या चाहिए? इसके अलावा इस लेख में यह भी बताया गया है की पेन कार्ड में करेक्शन करवाने के लिए कौन से दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है (Documents required for PAN Card correction).

Pan Card Required Documents

List of Documents Required for PAN Card Application

पैन कार्ड बनवाना सभी के लिए जरुरी है क्योकि पैन कार्ड की मदद से लोन लिया जा सकता है, बैंक खाता खुलवाया जा सकता है, पैसों के लेन देन के लिए जरूरी जैसे कामों में ये बेहद काम आता है | पर अगर आपने अब तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो आप इसे बनवा सकते हैं | बस आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पैन कार्ड को बनवाने के लिए पड़ती है | तो चलिए जानते हैं की पैन कार्ड बनाने के लिए कौनसे दस्तावेज जरुरी है |

PAN Card Application Required Documents (Protean PAN Service)

  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • आधार कार्ड (Adhaar Card)
  • आवेदक की फोटो वाला राशन कार्ड (Ration Card with your Photo)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • फोटो आईडी कार्ड (Photo ID Card) जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी उपक्रम द्वारा जारी किया जाता हैं
  • एक बैंक द्वारा जारी किया गया एक प्रमाण पत्र,जिसमें आवेदक का फोटो और बैंक अकाउंट न० मौजूद हो
  • आर्म्स लाइसेंस
  • केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना कार्ड
  • आवेदक की तस्वीर (Passport Size Photo) के साथ पेंशनर कार्ड कॉपी

पते के प्रमाण के लिए इनमें से कोई भी एक दस्तावेज चाहिए

  • बिजली का बिल (Electricity Bill)
  • लैंडलाइन कनेक्शन बिल (Landline Connection Bill)
  • ब्रॉडबैंड कनेक्शन के बिल (Broadband Connection)
  • फोटो युक्त वोटर आईडी कार्ड (Voter Id with Photo)
  • आधार कार्ड (Adhaar Card)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • जीवनसाथी का पासपोर्ट (Husband or Wife Passport)
  • बैंक खाते कीजानकारी (Bank Account Details)
  • क्रेडिट कार्ड की जानकारी (Credit Card Information)
  • पोस्ट ऑफिस खाते का पासबुक जिस पर आवेदक का पता हो (Post Office Pass Book)
  • प्रॉपर्टी टैक्स के नए दस्तावेज (Property Tax Documents)
  • सरकार द्वारा आवंटित अधिवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आवंटन पत्र, जो तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो
    प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज

जन्म तिथि के प्रमाण के लिए इनमें से कोई भी एक दस्तावेज चाहिए

  • किसी भी कार्यालय, जो जन्म के साथ-साथ मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत हैं, जैसे नगरपालिका प्राधिकरण, द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र
  • भारतीय दूतावास द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाणपत्र (DOB Certificate)
  • किसी मान्यता प्राप्त समिति से मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र (10th Marksheet)
  • आधार कार्ड (Adhaar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • विवाह रजिस्ट्रेशन कार्यालय से जारी किया गया विवाह का प्रमाण पत्र
  • पेंशन भुगतान आदेश
  • भारत सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र
  • मजिस्ट्रेट के समक्ष हस्ताक्षरित जन्मतारीख बताते हुए शपथ पत्र
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार या केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम या राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top