Sabse Jyada Limit Konse Credit Card Ki Hai कौन सा बैंक सबसे ज्यादा क्रेडिट लिमिट देता है? Highest Credit Card Limit. क्रेडिट कार्ड से कई सारे ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए पिछले 4/5 सालो से देश में क्रेडिट कार्ड (Kon Sa Bank Sabse Jyada Credit Limit Deta Hai) से पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ रहा है | बैंकबाजार के आंकड़ो के मुताबिक अब तक सरकारी व निजी बैंकों ने 10 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं |
जब भी हम क्रेडिट कार्ड लेने की प्लानिंग करते है तो सबसे पहले हमारे माइंड में यही सवाल आता है की कौन सा बैंक सबसे ज्यादा क्रेडिट लिमिट (Credit Card Maximum Limit) देता है? क्योकि अधिक क्रेडिट लिमिट (Kis Bank me Credit Card Ki Limit Jyada Milti Hai) होने से हम बिना किसी झिझक के आराम से ऑफर्स (Credit Card offer) और डिस्काउंट (Credit Card Discount) का फायदा उठा सकते है | हम आपको यहाँ ऐसी बैंको के बारे में बताने जा रहे है जो सबसे ज्यादा क्रेडिट लिमिट (Max. Credit Card) देती है?
अब तक सबसे ज्यादा इन बैंको ने क्रेडिट कार्ड जारी किये
अगर सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक की बात करें तो वह एचडीएफसी बैंक है | एचडीएफसी 1.78 करोड़ से अधिक कार्ड और 5961 रुपये प्रति कार्ड के औसत लेनदेन के साथ लिस्ट में पहले नंबर है | इसके बाद एसबीआई है जिसके पास 5275 रुपये के औसत लेनदेन के साथ 1.68 करोड़ से अधिक कार्ड हैं | आईसीआईसीआई बैंक 1.45 करोड़ कार्ड और 4545 रुपये के औसत लेनदेन के साथ तीसरे स्थान पर है | जबकि एक्सिस बैंक 1.22 करोड़ कार्ड और 3643 रुपये का औसत लेनदेन है |
क्रेडिट कार्ड एक लाख रूपये का लोन सभी के लिए – यहाँ देखें
सबसे ज्यादा क्रेडिट लिमिट देती है ये बैंक
- इन्फिनिया क्रेडिट कार्ड
- एक्सिस मैग्नस क्रेडिट कार्ड
- फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
- एचडीएफसी रेगालिया क्रेडिट कार्ड
- एक्सिस बैंक रिज़र्व क्रेडिट कार्ड