क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता करें Credit Card Ki Limit Kaise Check Kare

Credit Card Ki Limit Kaise Check Kare क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे पता करें How To Check Credit Card Limit. देश में आज करोडो क्रडिट कार्ड यूजर्स है | लेकिन इनमे से अभी भी बहुत से यूजर्स को ये नहीं पता की अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी (Credit Card Ki Limit Kaise Check Kare Kitni Hai) है | और वे लिमिट क्रॉस करके खुद को नुकसान पहुंचाते है |

जब हम क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो हमने लिमिट (Kaise Pata Kare Ki Card ki Limit Kitni Mili Hai) के बारे में जानकारी दी जाती है | लेकिन कई लोग बताने के वावजूद भी अपना क्रेडिट लिमिट को भूल जाते है जिसके चलते उनको इंटरेस्ट दर ज्यादा देना पड़ता है | लेकिन अब ऐसा नही होगा | क्योकि हम आपको यहाँ क्रेडिट कार्ड लिमिट चेक (Bank Ne Kitni Credit Limit Di Hai Kaise Pata Kare) करने के बहुत से आप्शन बता रहे है | जिन्हें फॉलो कर आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Kaise Pata Chalega Credit Card Ki Limit Kitni Hai) को पता कर सकते है |

Credit Card Ki Limit Kaise Check Kare

Credit Card Ki Limit Online Kaise Check Kare

  • सबसे पहले अपनी मोबाइल में मोबाइल बैंकिंग के app को ओपेन करे |
  • मोबाइल बैंकिंग ओपन करने के बाद उस एप्प में अपने यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे |
  • लॉगइन करने के बाद होम पेज पर My Card के आप्शन पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपे क्रेडिट कार्ड का नंबर दिख जाएगा, उस पर क्लिक करे |
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपके क्रडिट कार्ड का लिमिट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगी. जहाँ से अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट पता कर सकते है |

Branch Se Kaise Pate Kare Ki Credit Card Ki Limit Kitni Hai

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा जाए |
  • बैंक के अधिकारियों से मिले अपना समस्या बताए |
  • इसके बाद बैंक अधिकारी आपसे आपके खाते की कुछ डीटेल्स मांगेंगे |
  • इसके बाद बैंक अधिकारी आपके आय, क्रेडिट लिमिट और अन्य वित्तीय जानकारी आपको दे देगा |
  • जिसमें क्रेडिट लिमिट की सीमा, ब्याज दर और अन्य शर्तें शामिल होंगी |
Customer Care Me Call Karke Kaise Pata Kare Ki Credit Card ki Limit Kitni Mili Hai
  • सबसे पहले अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे |
  • इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपके क्रेडिट कार्ड नंबर पूछेगा |
  • इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट की जानकरी आपको बता देगा |
स्टेटमेंट की मदद से क्रेडिट कार्ड लिमिट कैसे चेक करे

यदि आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे है तो बैंक आपको प्रत्येक महीने क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भेजता हैं | वहाँ से अपने स्टेटमेंट में क्रेडिट कार्ड की लिमिट की जानकारी हासिल कर सकते हैं | स्टेटमेंट में आपकी क्रेडिट लिमिट को बड़े-बड़े अक्षरों में हाईलाइट किया गया होता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top