Mangla Pashu Bima Yojana 2024 Apply Form, Last Date, Official Website, Documents पशुपालकों को मिलेगा योजना का लाभ

राजस्थान सरकार द्वारा एक नई योजना मंगला पशु बीमा योजना को शुरू किया गया है | जिसमे पशुपालको और किसानो के पशुओ का बिमा किया जायेगा | राज्य सरकार द्वारा 10 जुलाई को पेश किये गए वित्तीय आम बजट 2024-25 में राज्य के सभी किसानों और पशुपालकों के लिए इस योजना की घोसणा की गई है | योजना के माध्यम से दुधारू गाय-भैंस के लिए 5-5 लाख रुपए का बीमा, ऊंट के लिए 1 लाख का बीमा और इसी के साथ भेड़ बकरियों का भी बीमा भी किया जायेगा | इस लेख के माध्यम से हम जानेगे की Mangla Pashu Bima Yojana क्या है, आवेदन लिंक, जरुरी दस्तावेज, आवेदन की अंतिम तिथि, ऑफिसियल वेबसाइट, एप्लीकेशन फॉर्म, इसके अलावा आवेदन करने का तरीका भी जानेगे | इसके लिए लेख को पूरा अंत तक सही से पढ़े |

Mangla Pashu Bima Yojana 2024

Mangla Pashu Bima Yojana 2024 Apply Form Link & Last Date

सरकार ने मंगला पशु बीमा योजना के साथ ऊंट संरक्षण और विकास मिशन पर भी जोर दिया है I इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपके पास जन आधार कार्ड होना जरुरी है | Mangla Pashu Bima Yojana के लिए बजट में कूल 400 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है | मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत लगभग 21 लाख पशुओं का बीमा किया जाएगा | पहले जब पशु बीमार होने के कारण या फिर जहरीली घास अथवा पदार्थ खा जाने के कारण उनकी आकस्मिक मृत्‍यु हो जाने पर उसकी भरपाई केवल पशुपालकों को करनी पड़ती थी | लेकिन अब Mangla Pashu Bima Yojana के माध्यम से पशुओ का बिमा हो सकेगा | जिसके तहत किसान को उसकी सहायता राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी I

योजनामुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना
राज्यराजस्थान
घोषणा की गईदिव्या कुमारी द्वारा
घोषणा कब की10 जुलाई 2024
उदेश्यपशुओं का बीमा करना
लाभार्थीकिसान व पशुपालक
योजना का बजट400 करोड़ रुपए

Mangla Pashu Bima Yojana 2024 Required Documents List & Benefits

बता दे की सरकार ने बजट में इसकी घोसणा तो कर दी लेकिन अभी तक इसे धरातल पर लागू नहीं किया गया है | अभी तक मंगला योजना की गाइडलाइन भी तैयार नहीं की गई है | Mangla Pashu Bima Yojana के लिए आवेदन करने हेतु आपको कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी | जिसकी लिस्ट निचे दे दी गई है | Mangla Pashu Bima Yojana राजस्थान में पहले से चल रही कामधेनु पशु बीमा योजना का विस्तार है। कामधेनु बिमा योजना में राशि हर एक पशु के लिए 40 हजार रुपये थी जिसे मंगल पशु बीमा योजना में बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है।

दूध देने वाले पशु

  • गाय
  • भैंस
  • बकरी
  • भेड़

अन्य पशु

  • ऊंट
  • घोड़ा
  • खच्चर
  • गधा

मंगला पशु बिमा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • इमैल आईडी

Mangla Pashu Bima Yojana 2024 के लिए पात्रता व मापदंड

  • मंगला पशु बिमा योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के निवासियों को ही दिया जायेगा |
  • योजना का लाभ केवल पशुपालको व किसानो को ही दिया जायेगा |
  • इस योजना में केवल देशी नस्ल की दुधारू गायो का ही बिमा किया जाता है |
  • एक परिवार के अधिकतम 2 दुधारू पशुओं का ही बीमा किया जाएगा।

यहाँ भी देखे :

  • मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना – Link
  • वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना – Link
  • गरीब को 3 कमरों का पक्का घर – Link

Mangla Pashu Bima Yojana 2024 के लिए आवेदन

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना की घोसणा कर दी गई है | अब विभाग द्वारा जल्द ही इसकी ऑफिसियल अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी | इसके बाद आप इस योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पायेगे | मंगला पशु बिमा योजना से जुडी समस्त जानकारी यहाँ निचे उपलब्ध करवा दी गई है | फिर भी यदि आपका कोई सुझाव है या फिर आप इस योजना के बारे में अधिक जानना चाहते है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है | हमारी टीम द्वारा आपकी पूरी हेल्प की जाएगी |

Important Links

Official Websitehttps://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/ah/#/home/dptHome
सरकारी योजनाओ के बारे में जानेयहाँ देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top