अगर आप नए मकान बनाने की प्लानिंग कर रहे है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है | आप यह गुड न्यूज़ सुनकर खुशी से झूम उठेंगे | हालही में आई रिपोर्ट के अनुसार सरिया (Sariye Ka Daam Kya Hai Aaj Ka) सीमेंट के दाम में भयंकर गिरावट आई है | मिडिल क्लास फैमिली के लिए इससे बढ़िया घर बनवाने का सुनहरा अवसर फिर नहीं आएगा |
150 करोड़ जनसंख्या वाले भारत देश में लगभग 50% फैमिली मिडिल क्लास से है | और मिडिल क्लास फैमिली के लिए घर बनाना बहुत ही बड़ी बात है | लेकिन आपको जानकर प्रसन्नता होगी की वर्तमान समय में सरिया सीमेंट की कीमत में भारी गिरावट आई है | अब आप बहुत ही सस्ते में नए घर का निर्माण कर सकते है |
मजबूत घर बनाने के लिए सभी लोग सरियों व अच्छी सीमेंट का इस्तेमाल करते है | हम यहाँ आपको सरिया सीमेंट के आज के भाव बता रहे है | आइये जानते है आपके शहर में सरिया सीमेंट के क्या भाव (Sahar Me Sariye Ka Kya Bhav Hai) है?
Aaj ka Sariye Ka Bhav
भारतीय बाजारों इस समय सरिया दिल्ली में 48,000 रुपये, रायपुर में 44,000 रुपये, इंदौर में 48,500 रुपये, मुंबई में 47,500 रुपये, हैदराबाद में 47,000 रुपये, लकाता में 43,000 रुपये, चेन्नई में 48,500 रुपये, कानपुर में 48,500 रुपये, इंदौर में 48,500 रुपये, भोपाल में 48,800 रुपये, ग्वालियर में 48,000 रुपये, जबलपुर में 48,900 रुपये, सागर में 49,000 रुपये प्रति टन के भाव चल रहे है |