Rajasthan Cold Storage Subsidy Yojana 2024 राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई है | राज्य सरकार ने किसानों और कृषक उद्यमियों के लिए एक बड़ी योजना शुरू की है | जिसके माध्यम से कोल्ड स्टोरेज बनाने पर 1 करोड़ 40 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाता है | इन Cold Storage में फसल को सुरक्षित रखा जा सकता है | जिससे फसल का नुकसान न हो और फसल का सही मूल्य मिल सके | यदि आपने Rajasthan Cold Storage Subsidy Yojana 2024 के लिए आवेदन किया था | और अब आप चेक करना चाहते है की आपके Application Form Status क्या है | तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े |
Rajasthan Cold Storage Subsidy Yojana 2024 Beneficiary List
इस लेख के माध्यम से हम जानेगे की Rajasthan Cold Storage Subsidy Yojana Beneficiary List कैसे चेक करे, Cold Storage Subsidy Yojana Application Form Status चेक करने के लिए क्या करना होगा | साथ ही यह भी जानेगे की Rajasthan Cold Storage Subsidy Yojana Ki Kist Kab Aayegi. किसानो को यह मदद राष्ट्रीय हॉर्टिकल्चर मिशन के तहत दी जा रही है। योजना में दी जाने वाली राशी कोल्ड स्टोरेज की क्षमता पर निर्भर करती है | राजस्थान सरकार की कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना के तहत, किसानों को कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए 1 करोड़ 40 लाख रुपये तक की मदद मिलेगी। यह मदद राष्ट्रीय हॉर्टिकल्चर मिशन के तहत दी जा रही है। कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 250 मेट्रिक टन से 5000 मेट्रिक टन तक होनी चाहिए।
Yojana Name | कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना |
State | Rajasthan |
अधिकतम सब्सिडी | 1 करोड़ 40 लाख रुपये |
कोल्ड स्टोरेज की न्यूनतम क्षमता | 250 मेट्रिक टन |
कोल्ड स्टोरेज की अधिकतम क्षमता | 5000 मेट्रिक टन |
प्रति मेट्रिक टन लागत | 8,000 रुपये |
अनुदान का प्रतिशत | 35% |
Rajasthan Cold Storage Subsidy Yojana 2024 Application Form Status
Cold Storage की क्षमता 250 मेट्रिक टन से 5000 मेट्रिक टन तक हो सकती है | सरकार द्वारा एक मेट्रिक टन के लिए 8,000 रुपये की सहायता देती है। यदि आपके द्वारा बनाये गए कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 5000 मेट्रिक टन है तो सरकार कुल लागत का 35 प्रतिशत या 1 करोड़ 40 लाख रुपये तक की मदद देगी | कोल्ड स्टोरेज सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिल सके इसके अलावा उनकी आय में भी वृद्धि होगी | आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Rajasthan Cold Storage Subsidy Yojana 2024 Application Form Status देख सकते है | इसके लिए आपको फॉर्म भरते समय जो Application नंबर मिला था उसका उपयोग करना है |
यह भी जाने :
- 👉वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना – Link
- 👉किसानों को कृषि यंत्रों पर मिलेगी 50% तक सब्सिडी – Link
- 👉सैनिकों को मिलेंगे 15 लाख रूपये – Link
- 👉गोपाल क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं – Link
- 👉Viklang Scooty Yojana सरकार दे रही दिव्यांगों को फ्री में स्कूटी – Link
Rajasthan Cold Storage Subsidy Yojana 2024 Kist Kab Aayegi
जिन भी किसानो के द्वारा Rajasthan Cold Storage Subsidy Yojana 2024 का फॉर्म भरा गया था उन सभी को अब केवल इस बात का इंतज़ार है की इसकी Kist Kab Aayegi तो आपको बता दे की सरकार के अधिकारियो द्वारा इस योजना के फॉर्म की जांच की जाएगी | जैसे ही आपका फॉर्म एप्रूव्ड हो जायेगा और यदि आपका Rajasthan Cold Storage Subsidy Yojana 2024 Beneficiary List में नाम आ जाता है तो आपको इसकी क़िस्त मिल जाएगी | योजना के माध्यम से सहायता राशी का भुगतान सीधे बैंक अकाउंट में किया जायेगा | Rajasthan Cold Storage Subsidy Yojana 2024 Beneficiary List, Application Form Status से जुडी समस्त जानकारी इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करवा दी गई है | यदि आप इसके अलावा कुछ अधिक जानना चाहते है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हमारी टीम द्वारा आपकी पूरी हेल्प की जाएगी |
Important Links
Official Website | https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ |
अन्य सरकारी योजना की जानकारी | यहा पाये |