हम रोजाना अखबारों, टीवी व सोशल मीडिया पर देखते रहे है की नौकरशाह, अधिकारी या बिजनेसमैन के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी और लाखों करोडों रुपये का कैश बरामद किया गया | ऐसी खबरे सुनकर कभी ना कभी तो आपके माइंड में आया होगा की कितना कैश घर में रख सकते हैं (Ghar Me Kitna Cash Rakh Sakte Hai)?, क्या सरकार ने घर में नकद रुपये रखने की लिमिट (Cash Limit At Home) बना रखी है?
वैसे देखा जाए तो आज का दौर डिजिटल युग का है | लोग अपने घरो में कम और बैंक में ज्यादा पैसे रखते है | क्योकि आज कल सभी लेन-देन UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करना बेहद पसंद करते है | और जहा नकद की जरुरत पड़ती है वहा लोग ATM या बैंक से कैश निकालकर भुगतान करते है | लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है जो आज भी नकद से भुगतान करने पर ज्यादा विश्वास रखते है | और चिंतित रहते है की क्या ज्यादा कैश रखने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस (Kya Jyada Cash Rakhne Pr Income Tax Ka Notice Aa Sakta Hai) आ सकता है?
घर में कितना कैश रख सकते हैं आप (How Much Cash Keep At Home)
आपको बता दें की आप जितने मर्जी चाहे घर पर कैश रख सकते हैं | इसके लिए इनकम टैक्स ऑफिस द्वारा कोई भी नोटिस नहीं आएगा | लेकिन अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लगेगा कि आपके घर में जो नकद राशी है वो संदिग्ध है तो डिपार्मेंट आपसे उसकी जानकारी मांग सकता हैं | अगर आपके घर में मौजूद कैश वैलिड है तो आप उससे जुड़े दस्तावेज दिखा सकते हैं आप पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होगी |
बस ये गड़बड़ी कभी ना करें, वरना फंस जाएंगे (Cash Transaction Limit)
परन्तु अगर आप घर में मौजूद कैश का लेखा जोखा यानि की यह साबित नहीं कर पाए की इतना कैश आपके पास कहां से आया, किस तरीके से कमाया गया है तो आपकी मुश्किल बढ़ जाएगी | इसको लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, टैक्स की धारा 132 के तहत कार्रवाई करेगा | और घर में मिला हुआ जितना भी कैश है उसका 137% तक टैक्स लगाया जायेगा | यानि की जितना कैश मिला है उसे टैक्स विभाग जब्त कर इसके ऊपर से 37 फीसदी और बतौर जुर्माना आपको भरना पड़ेगा |