Pan Card Kaise Banaye 2024 Bina OTP Ke CSC, NSDL, UTI, Aadhar Se Pan Card Kaise Apply Kare घर बैठे अपने मोबाइल से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें. बैंकिंग से सम्बंधित कोई भी कार्य हो पैन कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है | इसके बिना बैंकिंग का कोई भी काम संभव नही है | जैसे पैन कार्ड जरुरी है वैसी ही पैन कार्ड के लिए आवेदन (PAN Card Online Apply) करना आसान है | अब आप घर बैठे अपने मोबाइल (PAN Card Apply Online by Mobile), कंप्यूटर व लैपटॉप (Laptop Se PAN Card Kaise Banaye Online) से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |
Pan Card Kaise Banaye: How To Apply Online For PAN Card
अगर आपके मन में सवाल है की CSC, NSDL, UTI, Aadhar Se Pan Card Kaise Banaye, 18 Se Kam Age Ka Pan Card Kaise Banaye, Company Firm Ka Pan Card Kaise Banaye, 1 Din Me Pan Card Kaise Banaye, Duplicate Pan Card Kaise Banaye तो आपको बतादे की हमने निचे Pan Card Online Apply ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन नए पैन कार्ड आवेदन (मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं) करने का सरल तरीका बताया है | आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर आसानी से Ghar Baithe Pan Card Banaye Online (NSDL PAN card apply).
Filing Se Pan Card Kaise Banaye पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- ई-फाइलिंग पोर्टल होमपेज पर जाएं
- Quick Links सेक्शन में “Instant e-PAN” पर क्लिक करें
- e-PAN पेज पर, “Get New e-PAN” पर क्लिक करें
- अब यहाँ अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें
- इसके बाद I confirm that चेकबॉक्स चुनें और “Continue” पर क्लिक करें
- अब ओटीपी वेलिडेशन पेज पर “I have read the consent terms and agree to proceed further” पर क्लिक करें और “Continue” पर क्लिक करें
- आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी आएगा इसे दर्ज करें
- UIDAI के साथ आधार डिटेल्स को मान्य करने के लिए चेकबॉक्स को सेलेक्ट करें और “Continue” पर क्लिक करें
- Validate Aadhaar Details पेज पर, I Accept that चेकबॉक्स को सेलेक्ट करें और “Continue” पर क्लिक करें
- फाइनली Acknowledgement Number आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा
- आपको आगे के लिए एक्नॉलेजमेंट आईडी को नोट करके रखने की सलाह दी जाती है
NSDL Se Pan Card Kaise Banaye NSDL (Protean) पोर्टल के माध्यम से पैन आवेदन करें
- NSDL वेबसाइट www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं
- आवेदन प्रकार को चुनें- भारतीय नागरिकों, विदेशी नागरिकों के लिए नया पैन या मौजूदा पैन डेटा में बदलाव / अपडेट के लिए
- अपनी कैटेगरी को चुनें- व्यक्तिगत, ट्रस्ट, संस्था, फर्म आदि
- पैन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर भरें
- फॉर्म जमा करने पर, आपको अगले तरीके के बारे में एक मैसेज मिलेगा
- “Continue with the PAN Application Form” बटन पर क्लिक करें
- आपको नए पेज पर ले जाया जाएगा, जहाँ आपको अपना डिजिटल e-KYC जमा करना होगा
- अब चुनें कि आपको फिज़िकल पैन कार्ड (Physical PAN Card) चहिये या नहीं और अपने आधार नंबर के आखिरी 4 डिजिट दर्ज करें
- अब फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी और संपर्क दर्ज करें
- फॉर्म के इस हिस्से में अपना एरिया कोड, AO टाइप और अन्य जानकारी दर्ज करें।
- फॉर्म के आखिरी भाग में दस्तावेज़ जमा और डिक्लेरेशन है |
- पैन कार्ड एप्लीकेशन जमा (Pan card Kaise Banaye App Se) करें।
- यदि कोई हो, तो सुधार करने के लिए आपको अपना पूरा फॉर्म चैक करना होगा।यदि आप कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं, तो “Proceed” बटन पर क्लिक करें
- आपको उस “payment” सेक्शन पर भेज दिया जाएगा जहां आपको भुगतान या तो डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से या नेट बैंकिंग / डेबिट / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा
- एक बार भुगतान करने के बाद, पेमेंट स्लिप जेनरेट हो जाएगी, अब Continue पर क्लिक करें
- अब आधार ऑथेंटिकेशन के लिए, डिक्लेरेशन पर टिक करें और “Authenticate” विकल्प पर क्लिक करें
- “Continue with e-KYC” पर क्लिक करें और आधार से लिंक आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा
OTP दर्ज करें और फॉर्म जमा करें - “Continue with e-Sign” पर क्लिक करें, और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
- OTP दर्ज करें और एप्लीकेशन जमा करके एकनॉलेजमेंट स्लिप प्राप्त करें। एकनॉलेजमेंट स्लिप PDF में होगी जिसका पासवर्ड आपकी जन्मतिथि होगी DDMMYYYY फ़ॉरमेट में
UTI Se Pan Card Kaise Banaye UTIITSL पोर्टल के माध्यम से पैन के लिए आवेदन करें
- UTIITSL Pan Card application page पर जाएं
- PAN Services में ‘Pan Card for Indian Citizen/NRI’ चुनें
- ‘Apply for New Pan Card (Form 49A)’ पर क्लिक करें
- या तो ‘Physical Mode’ चुनें, जिसके तहत आपको हस्ताक्षर वाला आवेदन पत्र आपको UTIITSL ऑफिस में जमा करना
- होगा या ‘Digital Mode’ जिसके तहत आवेदन पत्र पर Dsc मोड का उपयोग करके या आधार आधारित ई-हस्ताक्षर का
- उपयोग करके हस्ताक्षर किया जाएगा और आपको इसकी आवश्यकता होगी।
- अब यहाँ मांगी गई जानकारी भरकर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैश कार्ड आदि के माध्यम से भुगतान करे
- अब आप इसका प्रिंटआउट ले लेवे
- फॉर्म पर 2 पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और दिए गए स्थान पर अपना हस्ताक्षर करें
- अब आवेदन पत्र के साथ अपनी पहचान, पता और जन्मतिथि प्रमाण दस्तावेजों को ऑनलाइन जमा करें या अपने पैन कार्ड के लिए इसे पास के UTIITSL ऑफिस में भेजें
Offline Pan Card Kaise Banaye पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन कैसे आवेदन करें?
- सबसे पहले फॉर्म 49A को डाउनलोड करें – https://www.tin-
- nsdl.com/Downloads/pan/Download/Form49A_NSDL%20e-Gov_01.06.16.pdf
- अब इस फॉर्म का प्रिंट आउट ले और मांगी गई सभी जानकारी भरकर दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ लगाए
- मुंबई में ‘NSDL – PAN’ के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में फीस का भुगतान करें
- फॉर्म के साथ प्रमाणों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी जमा करें
- आवेदन फॉर्म के लिफाफे पर ‘APPLICATION FOR PAN-N-Acknowledgement Number’ का उल्लेख करें और आवेदन को नीचे दिए गए पते पर भेज दें-
Address:
इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट ,
एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,
5 वीं मंजिल, मंत्री स्टर्लिंग, प्लॉट नं 341,
सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी,
दीप बंगला चौक के पास, पुणे – 411016