यदि आप भी लोन लेना चाहते है और आपका सिबिल जीरो है या फिर आप बिना सैलरी स्लिप के लोन लेना चाहते है तो इस लेख को पूरा और सही से पढ़े | आज हम जानेगे की बिना सिबिल स्कोर के 50,000 रुपये तक का लोन कैसे ले ? यदि सिबिल स्कोर ज्यादा होता है तो लोन लेने में ज्यादा परेशानी नहीं आती है लेकिन अगर सिविल स्कोर जीरो है और सैलरी स्लिप भी नहीं है तो कौनसे बैंक से लोन ले, साथ ही यह भी जानेगे की लोन लेने का क्या प्रोसेस है | 50,000 Loan Without Salary Slip देने वाले बैंक और फाइनेंस कंपनी के बारे में निचे बताया गया है | यदि आप Urgent Cash loan Without Salary Slip लेना चाहते है तो आपको ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है |
How to Get 50,000 Urgent Loan Without Cibil Score
यदि आप Mini Cash Loan Without Income Proof लेना चाहते है तो आपको इसके लिए बहुत सारी फाइनेंस कंपनिया मिल जाएगी और उनके एप्प भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिससे आप आवेदन कर सकते है | निचे कुछ बैंक और फाइनेंस कंपनी की लिस्ट दी गई है जो Instant Cash Loan 50,000 Without Documents देते है | यदि आपको Instant 50,000 Loan without Income Proof and Cibil स्कोर के चाहीये तो आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है | आप सोच रहे होगे की क्या जीरो सिविल स्कोर पर लोन मिल जाता है, तो इसका जवाब है हां और आगे जानेगे की कैसे आप लोन ले सकते है | Finnable और Bajaj Finance Limited इत्यादि ऐसी फाइनेंस कंपनिया है जो आपको बिना CIBIL Score के भी लोन देते है |
Category | Without Cibil Score Personal loan |
Amount | 50000 तक |
Repayment | Under 6 Months |
Cibil Score | Zero पर भी मिलेगा |
Income Proof / Salary Slip | नहीं देना होगा |
Documents | नहीं देना होगा |
ब्याज | 36% तक देना हो सकता है |
Apply | Online |
50,000 Tak Ka Urgent Loan Bina Documents Ke Kaise Le
बैंक हो या फाइनेंस कंपनी सभी आपको लोन देने से पहेले आपका सिविल स्कोर चेक करते है और उसी के आधार पर आपको लोन देते है | बता दे की यदि आप जीरो सिविल पर लोन लेंगे या फिर बिना किसी डाक्यूमेंट्स के लोन लेंगे या बिना सैलरी स्लिप के लोन लेंगे तो आपको कम अमाउंट का लोन ही दिया जाता है | यदि आपके पास आय का एक अच्छा स्रोत है तो आप 50,000 तक का लोन आसानी से ले सकते है | यदि आपके पास सेविंग या फिर सैलरी अकाउंट है और आपका ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड अच्छा है तो बैंक आपको pre-approved Loan के ऑफर भी देती है | यदि आप यह जानना चाहते है की 50,000 Tak Ka Urgent Loan Bina Documents Ke Kis Bank Se Le तो इसके लिए आप निचे दिए गए बैंक की लिस्ट में से किसी भी बैंक को चुन सकते है |
Get 50,000 Urgent Loan Without Salary Slip
Instant Cash Loan 50,000 Kaise Le इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है | 50,000 Urgent Loan Without Salary Slip लेने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट या फिर एप्प के माध्यम से आवेदन कर सकते है | क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है और यदि आपका सिविल स्कोर 750 और उससे अधिक है तो आपकी लोन एप्लीकेशन एप्रूव्ड होने की ज्यादा संभाबना होती है | कुछ बैंक आपके Bank Statement, Salary Slip और Income Tax Return जैसे दस्तावेज के आधार पर भी आपका लोन एप्लीकेशन एप्रूव्ड करते है |
Eligibility For 50,000 Urgent Loan Without Cibil Score
- आपका भारतीय होना जरुरी है |
- आपका सिविल स्कोर नेगेटिव नहीं होना चाहिये |
- लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपके पास एक स्मार्टफ़ोन होना चाहिए |
- इसके अलावा आपके मोबाइल में इन्टरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए |
- आपकी आयु 18 से 55 के बिच होनी चाहिए |
लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड (Adhaar Card)
- पैनकार्ड (PAN Card)
- Photo
- आधार OTP
- NACH activation (For EMI Auto Debit)
- एड्रेस प्रूफ
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
बिना सिविल स्कोर के लोन लेने के लिए फाइनेंस कंपनीयो के एप्प
- Kreditbee
- Money View
- Paytm
- Mobikwik
- mPokket
- paysense
- Bajaj Finserv
- CASHe
- MoneyTap
- Dhani
बिना सिबिल स्कोर या बिना सैलरी स्लिप या बिना डाक्यूमेंट्स के लोन के लिए आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहेले आपको उस बैंक या फाइनेंस की वेबसाइट या लोन के एप्प पर जाना होगा |
- इसके बाद आपको यहाँ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी |
- फिर आपको अपनी प्रोफाइल बनानी है। जो बिलकुल सही जानकारी के साथ हो |
- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारी दर्ज करनी होगी |
- इसके बाद आपको लोन की राशी चुननी है |
- आप कितने महीनो में इस लोन को चुकाना चाहते है यह भी बताना होगा |
- जितने का भी आप लोन लेना चाहते है उतनी राशी डालनी होगी |
- फिर आपको मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स सबमिट कर देने है जैसे Pan Card, Aadhar Card, Salary Slip, Bank Statement इत्यादि |
- इसके बाद बैंक द्वारा आपके सभी दस्तावेजो की जांच की जाएगी और यदि आपका लोन एप्रूव्ड होता है तो आपके खाते में लोन की राशी भेज दी जाएगी |
Female Personal Loan: बिना ब्याज 5 लाख तक का | Click Here |
सरकारी योजनाओ के बारे में अधिक जाने | यहाँ देखे |