बिना पैन कार्ड के बैंक में कितनी राशि जमा की जा सकती है?. अगर आपका किसी बैंक में खता है और आप बैंक में लें-दें करने जा रहे है | लेकिन आज कल बैंक के बदलते नियमो के अनुसार अगर आप जानना चाहते है बिना पैन कार्ड के बैंक में कितनी राशि जमा की जा सकती है? तो आपको बतादे की वैसे तो बचत खाते में प्रति माह नकद जमा सीमा के बारे में कोई सख्त नियम नहीं है |
Pan Card Ke Bina Bank Me Kitane Paise Jama Karwa Sakte Hai
अगर आपने बैंक खता खुलवाते समय या बाद में बैंक में अपना पैन कार्ड अपडेट नहीं करवाया है तो आपको सावधान रहने की जरुरत है | क्योकि बिना पैन कार्ड अपडेट करवाए आप बैंक में एक लिमिट राशी तक नकद जमा व निकलवा सकते है | बैंक के नियानुसार 50,000 रुपये या उससे ज़्यादा जमा करने के लिए आपको अपने पैन कार्ड की जानकारी की ज़रूरत होगी | लेकिन अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आप फॉर्म 60 में जमा की गई राशि के बारे में जानकारी दे सकते हैं |